sb.scorecardresearch
LIVE-BLOG

पब्लिश्ड 06:34 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election: तीसरे चरण में 61 प्रतिशत मतदान, असम में सबसे ज्यादा हुई वोटिंग

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण की 93 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। गुजरात में सभी 25 सीट, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की 9, उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की 14 सीट, छत्तीसगढ़ की 7, बिहार की 5, असम और पश्चिम बंगाल की 4-4 तथा गोवा की सभी 2 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Election
तीसरे चरण के लिए मतदान | Image: PTI/ Representational

23:29 IST, May 7th 2024

रोम गोपाल यादव के बयान पर बरसीं स्मृति

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से BJP उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने सपा सांसद राम गोपाल यादव के बयान पर कहा, "राम गोपाल यादव के मुंह से राम मंदिर का अपमान, जिसके नाम में ही राम और गोपाल हो वह प्रभु की महिमा को न समझे, उनका बयान जनता को आक्रोशित करने वाला है। मैं उनसे कहना चाहती हूं कि इसी चुनाव में रामभक्त और राष्ट्रभक्त उनकी सनातन विरोधी गठबंधन को जवाब देगा..."


23:27 IST, May 7th 2024

CM एकनाथ शिंदे का विपक्ष पर निशाना

महाराष्ट्र के बीड में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "इस समय पूरा देश हमारे साथ है, लेकिन INDIA गठबंधन पाकिस्तान के साथ है। उन्होंने पाकिस्तान की भाषा बोलना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार जब शिवसेना के साथ थे तो ठीक थे लेकिन कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनकी हालत खराब हो गई। जो भी इस देश में रहकर पाकिस्तान की भाषा बोलेगा, उसे जनता सबक सिखाएगी।''



21:28 IST, May 7th 2024

राहुल गांधी को विदेश से समर्थन मिल रहा है- स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से BJP उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, "अब तक मैं कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ती थी, लेकिन अब एक पाकिस्तानी नेता ने कहा है कि स्मृति ईरानी को हराना चाहिए... 'तुमसे पाकिस्तान ना संभलता, तुम अमेठी की चिंता करते हो'... पाकिस्तान के नेता तक अगर मेरी आवाज पहुंच जाए, तो मैं कहना चाहती हूं कि यह वह अमेठी है जहां प्रधानमंत्री मोदी ने एके 203 राइफल की फैक्ट्री बनाई है, उस राइफल का इस्तेमाल सीमा पर पाकिस्तानी आतंकवादियों को मारने के लिए किया जाता है... आज मैं पूछना चाहती हूं कि 'राहुल गांधी के साथ पाकिस्तान का यह रिश्ता क्या कहलाता है? चुनाव चल रहा है देश में लेकिन आपको(राहुल गांधी) समर्थन मिल रहा विदेश में..."


21:27 IST, May 7th 2024

हैदराबाद में जीतकर दिखाएंगे- माधवी लता

हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, "चाहे कड़ी धूप हो या बारिश, हमारी सच्चाई की लड़ाई रुक नहीं सकती है, हम धूप और बारिश दोनों में निकल पड़ते हैं क्योंकि इस बार जीत हमारी है। सबको हम हैदराबाद में जीतकर दिखाएंगे।"



21:25 IST, May 7th 2024

कहां कितने फीसदी हुई वोटिंग

ECI के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में आज रात 8 बजे तक लगभग 61.45% मतदान दर्ज किया गया। जानिए कहां कितने प्रतिशत वोट पड़े..


19:33 IST, May 7th 2024

राम गोपाल यादव का बयान

फिरोजाबाद में समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, "चुनाव बहुत अच्छा रहा, समाजवादी पार्टी बहुत बड़े अंतर से चुनाव जीत रही है। 1 बजे तक यहां 40% मतदान हो चुका था... इसलिए 2 बजे के बाद यहां पुलिस के माध्यम से लोगों को मतदान करने से रोका गया, खासतौर पर जो पोलिंग स्टेशन अल्पसंख्यक और OBC के थे उनपर कई जगह ज़्यादती की गई..."



19:31 IST, May 7th 2024

उज्जैन में सीएम मोहन यादव का रोड शो

उज्जैन के बड़नगर में मुख्मयंत्री मोहन यादव ने रोड शो किया।


19:30 IST, May 7th 2024

तेलंगाना में BJP की ऐतिहासिक जीत होगी- तेजस्वी सूर्या

बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने कहा, "...हम जहां भी जा रहे हैं वहां युवाओं में उत्साह है, PM मोदी के प्रति विश्वास है। मुझे पूरा विश्वास है कि तेलंगाना में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी और कम से कम 15 सीट हम जीतेंगे... आज कर्नाटक में भी तीसरे चरण का मतदान हुआ है, कर्नाटक की 28 की 28 सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित है..."



17:48 IST, May 7th 2024

सिंधिया ने डाला वोट

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा चुनाव के लिए ग्वालियर में मतदान किया।


17:45 IST, May 7th 2024

'जाति की राजनीति से बाहर नहीं निकल सकते लालू'

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर कहा, "लालू यादव जाति की राजनीति से कभी बाहर नहीं निकल सकते। उन्होंने अपनी जाति को भी सम्मान नहीं दिया, उन्होंने सिर्फ बिहार को लज्जित और बदनाम किया है। ये घूम-फिरकर 90 के दशक का डायलॉग बोल रहे हैं..."



17:43 IST, May 7th 2024

लालू के बयान पर सम्राट चौधरी का हमला

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर कहा, "मंडल कमीशन के समय लालू प्रसाद बिहार के मुख्यमंत्री थे... उस समय बी.पी. सिंह को 146 सांसद का समर्थन प्राप्त था और कांग्रेस पार्टी 200 सांसदों के साथ इसका विरोध कर रही थी, भाजपा के 85 सांसदों ने जब समर्थन दिया तब बिल पारित हुआ। इसलिए लालू यादव को यह कहना चाहिए कि हमको भी मुख्यमंत्री भाजपा ने बनाया और मंडल कमीशन लाने वाली भी भाजपा है।"


16:22 IST, May 7th 2024

लालू यादव के बयान पर PM मोदी का निशाना

महाराष्ट्र के अहमदनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज के दिन कांग्रेस और INDI गठबंधन ने अपनी बहुत खतरनाक साजिश पर खुद ही मुहर लगा दी है। इतने दिनों से मैं देश से कह रहा था कि कांग्रेस और उसके साथी बहुत खतरनाक खेल में लगे हैं, आज INDI गठबंधन के सबसे बड़े नेता ने इससे पर्दा भी उठा दिया है... ये बिहार में अभी-अभी जेल से बाहर आए हैं... इन्होंने आज मीडिया के सामने साफ कहा है कि INDI गठबंधन की सरकार आई तो देश में मुसलमानों को आरक्षण देंगे और पूरा का पूरा देंगे... INDI गठबंधन का कहना है कि ये पूरा का पूरा आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देंगे।"



15:58 IST, May 7th 2024

CM हिमंता ने डाला वोट

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बारपेटा संसदीय क्षेत्र में अपना वोट डाला। कांग्रेस के दीप बायन के खिलाफ NDA ने असम गण परिषद (AJP) के उम्मीदवार फणी भूषण चौधरी को मैदान में उतारा है। 


15:44 IST, May 7th 2024

3 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। दोपहर 3 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत सामने आया है। जानिए कहां कितने प्रतिशत वोटिंग हुई...

असम- 63.08%
बिहार- 46.69%
छत्तीसगढ़- 58.19%
दादरा एंड नगर हवेली और दमन एंड दीव- 52.43%
गोवा- 61.39%
गुजरात-  47.03%
कर्नाटक- 54.20%
मध्य प्रदेश- 54.09%
महाराष्ट्र- 42.63%
उत्तर प्रदेश- 46.78%
पश्चिम बंगाल- 63.11%



14:57 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election Live: हिमंत बिस्वा सरमा वोटरों की लाइन में लगे दिखे

Lok Sabha Election Live: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बारपेटा संसदीय क्षेत्र में अपना वोट डालने पहुंचे। वो लोगों के साथ लाइन में लगे हुए दिखाई दिए। एनडीए ने कांग्रेस के दीप बायन के खिलाफ असम गण परिषद (एजीपी) के उम्मीदवार फणी भूषण चौधरी को मैदान में उतारा है।


14:16 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election Live: राधिका खेड़ा और शेखर सुमन ने ज्वाइन की बीजेपी

Lok Sabha Election Live: कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर राधिका खेड़ा दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में बीजेपी में शामिल हुईं। उसके अलावा अभिनेता शेखर सुमन ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है।



14:13 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election Live: बंगाल के मालदा में महिलाओं ने मतदान का बहिष्कार किया

Lok Sabha Election Live: पश्चिम बंगाल के मालदा में महिलाओं ने अपने क्षेत्र में विकास के मुद्दों को लेकर विरोध जताते हुए मतदान का बहिष्कार किया। मामला मालदा के एक मतदान केंद्र राजदौल एसएसकेपी से है। महिलाओं का आरोप है कि क्षेत्र में विकास से जुड़ा कोई काम नहीं हुआ है। सड़कें, ब्रिज नहीं बनाई गईं। क्षेत्र के सांसद विधायक यहां से नदारद हैं। हमारी बातें सरकार को सुननी होंगी। जब तक यहां पर मतदान जारी रहेंगे, हम तब यहां बैठे रहेंगे। हम मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। 


14:09 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election Live: लालू यादव को सुधांशु त्रिवेदी ने जवाब दिया

Lok Sabha Election Live: लालू यादव ने मुस्लिम आरक्षण का समर्थन किया है। इस पर राज्यसभा सांसद और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि  PM जिन आशंकाओं को व्यक्त कर रहे थे वे अब पूरी तरह से सच साबित होती दिख रही है। मुस्लिम आरक्षण का जिन्न INDI गठबंधन के चिराग से बाहर निकल कर दक्षिण से लेकर अब गंगा के मैदान तक पहुंच कर भारत के आकाश पर दिख रहा है। लालू प्रसाद यादव ने जो बयान दिया है उसमें गौर करने लायक बात ये है कि हां मिलना चाहिए। आगे सबसे गंभीर शब्द था पूरा का पूरा यदि पूरा का पूरे मुस्लिम समाज को आरक्षण मिलना चाहिए तो ये साफ हो गया कि SC, ST और OBC का हिस्सा मारकर वे मुस्लिम समाज को आरक्षण देना चाहते हैं ये आशंका सत्य साबित हो गई। इससे एक और बात साफ हो गई की अब RJD के MY समीकरण में M प्राथमिक हो गया और Y पीछे रह गया। प्रचलित धारणा के हिसाब से M का अर्थ मुस्लिम और Y यादव माना जाता था।



14:07 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election LIVE: दोपहर 1 बजे तक 39.92 फीसदी मतदान हुआ

Lok Sabha Election LIVE: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में जबरदस्त वोटिंग हो रही है। दोपहर 1 बजे तक 39.92 फीसदी मतदान हुआ है। पश्चिम बंगाल में दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा 49.27 फीसदी वोटिंग हुई है। हालांकि मतदान के मामले में महाराष्ट्र काफी पिछड़ गया है। दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में 31.55 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

दोपहर 1 बजे तक कहां कितना मतदान?

असम- 45.88%
बिहार- 36.69%
छत्तीसगढ़- 46.14%
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव- 39.94%
गोवा- 49.04%
गुजरात- 37.83%
कर्नाटक- 41.59%
मध्य प्रदेश- 44.67%
महाराष्ट्र- 31.55%
उत्तर प्रदेश- 38.12%
पश्चिम बंगाल- 49.27%


12:04 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election Live: CM विष्णु देव साय अपने गांव बगिया जाकर डालेंगे वोट

Lok Sabha Election Live: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कहना है, 'तीसरे चरण का मतदान आज चल रहा है। मैं अपना वोट डालने के लिए जशपुर जिले के अपने गृह गांव बगिया जाऊंगा। मैं सभी से लोकतंत्र के त्योहार में भाग लेने की अपील करना चाहता हूं। पहला, दूसरा और तीसरा चरण बीजेपी के लिए अच्छा रहा, पूरे देश में सकारात्मक माहौल है और लोग पीएम मोदी का समर्थन कर रहे हैं।'



11:59 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election Live: कर्नाटक में हमें बहुमत मिलेगा- मल्लिकार्जुन खड़गे का दावा

Lok Sabha Election Live: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कर्नाटक में हमें बहुमत मिलेगा। ऐसी रिपोर्ट हमें आज हमारे कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने दी है। हैदराबाद में भी अच्छी स्थिति है और बेंगलुरु में भी देखा जा रहा है, फाइनल डाटा मिलेगा तब हम बता पाएंगे। बीजेपी को रोकने के लिए जितना नंबर होगा वो नंबर हम देंगे।


14:05 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election LIVE: सुबह 11 बजे तक 25.41 फीसदी मतदान हुआ

Lok Sabha Election LIVE: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में जबरदस्त वोटिंग हो रही है। सुबह 11 बजे तक 25.41 फीसदी मतदान हुआ है। पश्चिम बंगाल में सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा 32.82 फीसदी वोटिंग हुई है। हालांकि मतदान के मामले में महाराष्ट्र काफी पिछड़ गया है। सुबह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.18 प्रतिशत वोट पड़े हैं।



10:55 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election Live: PM मोदी ने मध्य प्रदेश के खरगोन में चुनावी रैली को संबोधित किया

Lok Sabha Election Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खरगोन में चुनावी रैली को संबोधित किया है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज आपसे विकसित भारत के संकल्प के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। नर्मदा तट पर रहने वाले मांगने वाले को निराश नहीं करते और मैं आज आपसे मांगने आया हूं।


10:54 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election Live: बहुत अच्छा मतदान हो रहा है- लालू प्रसाद यादव

Lok Sabha Election Live: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बहुत अच्छा मतदान हो रहा है। हमारे तरफ वोटिंग हो रही है।



10:53 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election Live: मैनपुरी में अखिलेश यादव और पत्नी डिंपल यादव ने वोट किया

Lok Sabha Election Live: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी संसदीय क्षेत्र में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, मैनपुरी से मौजूदा सांसद और सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने मतदान किया। बीजेपी ने इस सीट से जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है। 


09:55 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election LIVE: पश्चिम बंगाल में मतदाता कर रहे जबरदस्त वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान

Lok Sabha Election LIVE: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में जबरदस्त वोटिंग हो रही है। सुबह 9 बजे तक 10.81 फीसदी मतदान हुआ है। पश्चिम बंगाल में सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा 15.85 फीसदी वोटिंग हुई है। हालांकि मतदान के मामले में महाराष्ट्र काफी पिछड़ गया है। सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.64 प्रतिशत वोट पड़े हैं।



09:40 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election Live: मैनपुरी से बीजेपी उम्मीदवार जयवीर सिंह ने मंदिर में पूजा की

Lok Sabha Election Live: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जयवीर सिंह ने शीतला माता मंदिर में पूजा की। समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव के खिलाफ बीजेपी के जयवीर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। 


09:38 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election Live: गृह मंत्री अमित शाह ने वोटिंग के बाद विक्ट्री साइन दिखाया

Lok Sabha Election Live: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोट डालने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विक्ट्री साइन दिखाया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं, 'आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान है. मैं देश भर के सभी मतदाताओं और गुजरात के मतदाताओं से हार्दिक अपील करना चाहता हूं कि वे आगे आएं और लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लें और एक स्थिर सरकार चुनें जो एक सुरक्षित, समृद्ध देश प्रदान करे। ऐसी सरकार चुनें जो भ्रष्टाचार के खिलाफ हो, गरीबी मिटाना चाहती हो, आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहती हो, विकसित भारत बनाना चाहती हो और भारत को पूरी दुनिया में हर क्षेत्र में नंबर एक पर ले जाना चाहती हो।'



09:36 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election Live: प्रियांक खड़गे ने कलबुर्गी में वोटिंग की

Lok Sabha Election Live: कर्नाटक सरकार में राज्य मंत्री प्रियांक खड़गे ने कलबुर्गी के गुंडुगुर्थी गांव में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। कांग्रेस ने कलबुर्गी सीट से राधाकृष्ण को और बीजेपी ने उमेश जी जाधव को मैदान में उतारा है।


09:04 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election Live: बीजेपी विधायक रिवाबा जडेजा ने वोट डाला

Lok Sabha Election Live: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए जामनगर से बीजेपी विधायक रिवाबा जडेजा ने मतदान केंद्र संख्या 122, पंडित दीनदयाल विद्या भवन में अपना वोट डाला। कांग्रेस ने जामनगर लोकसभा सीट से जेपी मराविया को और बीजेपी ने पूनमबेन मादम को मैदान में उतारा है।



09:03 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election Live: शरद पवार ने बारामती के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

Lok Sabha Election Live: एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने बारामती के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। एनएसपी-एससीपी ने बारामती सीट से सुप्रिया सुले को मैदान में उतारा है। एनसीपी ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को बारामती से मैदान में उतारा है।


09:02 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election Live: रितेश देशमुख ने पत्नी जेनेलिया देशमुख के साथ वोट डाला

Lok Sabha Election Live: अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख ने लातूर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। NDA ने मौजूदा सांसद सुधाकर तुकाराम श्रंगारे और INDIA गठबंधन के कलगे शिवाजी बंदप्पा को मैदान में उतारा है। 



08:55 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election Live: मनसुख मांडविया ने किया मतदान

Lok Sabha Election Live: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और पोरबंदर से बीजेपी उम्मीदवार मनसुख मांडविया ने गुजरात के पोरबंदर में हनोल प्राइमरी स्कूल, बूथ नंबर 12 पर अपना वोट डाला। कांग्रेस ने इस सीट से ललित वसोया को मैदान में उतारा है। 


08:53 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election Live: भूपेंद्र पटेल वोट डालने पहुंचे, लाइन में खड़े दिखे

Lok Sabha Election Live: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोट डालने पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पोलिंग बूथ पर वोटिंग करने के लिए लाइन में खड़े हुए नजर आए।



08:52 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election Live: शिवराज सिंह चौहान ने डाला वोट, जनता से मतदान की अपील की

Lok Sabha Election Live: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान और उनके परिवार ने सीहोर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने अपना वोट डाला है। वोट लोकतंत्र की आत्तमा है, लोकतंत्र के प्रति निष्ठा का प्रतीक है। सभी को मतदान करना चाहिए। आज मैंने भी मताधिकार का प्रयोग किया है।


08:21 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election LIVE: आनंदीबेन पटेल ने भी डाला वोट

Lok Sabha Election LIVE: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी तीसरे चरण के चुनाव में वोट डाला। आनंदीबेन पटेल ने अहमदाबाद में अपना वोट डाला है। 



08:19 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election LIVE: कर्नाटक के पूर्व CM BS येदियुरप्पा ने किया जीत का दावा

Lok Sabha Election LIVE: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा का ने कहा, “हम कम से कम 25 लोकसभा सीटें जीतने जा रहे हैं। माहौल बहुत अच्छा है...राघवेंद्र 2.5 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीतेंगे। इसके बारे में कोई संदेह नहीं है।” बता दें, उनके बेटे और मौजूदा सांसद बी.वाई. राघवेंद्र यहां से पार्टी के उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने गीता शिवराजकुमार और भाजपा ने के.एस. को मैदान में उतारा है। ईश्वरप्पा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।


08:15 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election LIVE: वोटिंग के बाद PM मोदी की पहली प्रतिक्रिया

Lok Sabha Election LIVE: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में वोट डाला। सुबह-सुबह पीएम मोदी गुजरात के अहमदाबाद पहुंचकर निशान हायर सेकेंडरी स्कूल वोटिंग बूथ पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की और लोगों को खास संदेश दिया। (पूरी खबर यहां पढ़ें)



07:38 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election LIVE: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी डाला वोट

Lok Sabha Election LIVE: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में जाकर तीसरे चरण के मतदान में वोट डाला है। 


07:36 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election LIVE: पीएम मोदी ने डाला वोट

Lok Sabha Election LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह अहमदाबाद पहुंचकर वोट डाला है। अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी ने वोट डाला।



07:13 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election LIVE: पीएम मोदी ने वोट करने की अपील की

Lok Sabha Election LIVE: तीसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा, "तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।" पीएम मोदी ने कई भाषाओं में लोगों से वोट करने की अपील की है।
 


07:10 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election LIVE: 93 सीटों पर शुरू हुई वोटिंग

Lok Sabha Election LIVE: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। 



06:41 IST, May 7th 2024

Lok Sabha Election LIVE: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की तैयारी

Lok Sabha Election LIVE: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव की तैयारी पूरी हो गई है। कुछ ही देर में वोटिंग शुरू हो जाएगी। 


20:53 IST, May 6th 2024

तीसरे चरण में इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

तीसरे चरण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (गांधीनगर), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), मनसुख मांडविया (पोरबंदर), पुरुषोत्तम रूपाला (राजकोट), प्रह्लाद जोशी (धारवाड़) और एसपी सिंह बघेल (आगरा) ,डिंपल यादव (मैनपुरी) से किस्मत दांव पर है।



20:51 IST, May 6th 2024

93 सीट के लिए 1300 उम्मीदवार मैदान में

तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीट के लिए मतदान होगा। कुल 93 सीट के लिए 1300 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 120 महिलाएं हैं, जबकि पात्र मतदाताओं की संख्या 11 करोड़ से अधिक है।


20:50 IST, May 6th 2024

तीसरे चरण की 93 सीटों पर वोटिंग

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की 93 सीटों पर वोटिंग 7 बजे से शुरु हो जाएगी। 11 राज्यों और केंद्रशासित की 93 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हो जाएगी और शाम 6 बजे तक चलेगी। 
 


अपडेटेड 23:31 IST, May 7th 2024