sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:18 IST, May 7th 2024

12 राज्य के 93 सीटों पर वोटिंग, अमित शाह और डिंपल समेत 1331 उम्मीदवारों की किस्मत होगा का फैसला

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। 12 राज्यों के 93 सीटों पर 1331 उम्मीदवार अपना किस्मत आजमाने वाले हैं।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Countries with stringent rules for non-voters
तीसरे चरण की वोटिंग शुरू | Image: PTI/ Representational

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। 12 राज्यों के 93 सीटों पर 1331 उम्मीदवार अपना किस्मत आजमाने वाले हैं।  बता दें, तीसरे चरण में 10 केंद्रीय मंत्री की साख दांव पर लगी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह समेत 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों की किस्मत का फैसला भी आज जनता अपने मतदान से करेगी।

1331 में 120 महिलाएं उम्मीदवार लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरी हुई हैं। तीसरे चरण में गुजरात की 25 सीट, कर्नाटक की 14 सीट, महाराष्ट्र की 11 सीट, उत्तर प्रदेश की 10 सीट, मध्य प्रदेश की 9 सीट, छत्तीसगढ़ की 7 सीट, बिहार की 5 सीट, पश्चिम बंगाल और असम की 4-4 और गोवा की 2 सीटों पर वोटिंग होने जा रही है।

बता दें, तीसरे चरण की वोटिंग होने तक 543 में से 283 सीटों मतदान हो चुका होगा। इसके बाद बाकी के सीटों पर चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण में वोटिंग होगी। चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठें चरण की 25 मई और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होने वाला है।

PM मोदी करेंगे अहमदाबाद में वोटिंग

तीसरे चरण की वोटिंग के बीच पीएम मोदी और अमित शाह के गुजरात पहुंचने की उम्मीद है। दोनों गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सीट के तहत अहमदाबाद के बूथ पर अपना वोट डालेंगे। वोटिंग शुरू हो चुकी है और प्रधानमंत्री मोदी ने कई भाषाओं में लोगों से वोट करने की अपील की है। सोशल मीडिया अकाउंट पर पीएम ने लिखा, "तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।"

इसे भी पढ़ें: करकरे पर वडेट्टीवार की टिप्पणी : फडणवीस ने कहा- कांग्रेस अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है

अपडेटेड 07:18 IST, May 7th 2024