Published 07:09 IST, May 13th 2024
Election News: 10 राज्यों की 96 सीटों पर 63% मतदान, सबसे ज्यादा बंगाल में पड़े वोट
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी है। 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं, जहां उन्होंने एक विशाल रोड शो भी किया। पीएम कल नामांकन दाखिल करेंगे।
23:01 IST, May 13th 2024
पीएम मोदी के रोड शो पर प्रियंका का बयान
वाराणसी में प्रधानमंत्री के चुनावी रोड शो पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "रोड शो जनसंपर्क नहीं होता है, जिस तरह से मेरे पिताजी और हम करते थे। मेरे पिताजी प्रधानमंत्री रहते हुए पैदल गांव में जाकर समस्याएं पूछते थे। जनता के आंसू पोछते थे..."
20:14 IST, May 13th 2024
तेजस्वी सूर्या का राहुल गांधी पर निशाना
BJP नेता तेजस्वी सूर्या ने कहा, "राहुल गांधी PM मोदी के साथ बहस करना चाहते हैं। डिबेट हमेशा एक स्तर के व्यक्ति के साथ होती है या एक पद के उम्मीदवार के बीच होती है। इस केस में मोदी जी पीएम हैं और NDA के पीएम उम्मीदवार भी हैं। कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी INDI गठबंधन के पीएम उम्मीदवार नहीं हैं तो इन दोनों के बीच बहस होना असंभव है। राहुल गांधी पहले अपने आप को कांग्रेस पार्टी के पीएम उम्मीदवार के रूप में घोषित करना जरूरी है उसके बाद वे पीएम मोदी के साथ डिबेट कर सकते हैं।"
17:14 IST, May 13th 2024
पीएम मोदी का रोड शो शुरू
वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो शुरू हो चुका है। रोड शो में भारी संख्या में भीड़ उमड़ी हैं। इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।
17:14 IST, May 13th 2024
वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में यहां उनका मेगा रोड शो शुरू होगा।
17:01 IST, May 13th 2024
पालघर में अमित शाह की रैली
महाराष्ट्र के पालघर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "ये चुनाव... मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। ये चुनाव... देश के विकास को तीन गुना गति से आगे बढ़ाने का चुनाव है। ये चुनाव... भारत को दुनिया में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने का चुनाव है। ये चुनाव... देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का चुनाव है...इंडी अलायंस का एक ही काम है सुबह शाम मोदी जी को गाली देना। लेकिन इंडी अलायंस का नेता कौन है इनको पता नहीं।"
16:59 IST, May 13th 2024
राम चरण ने पत्नी के साथ डाला वोट
तेलंगाना के हैदराबाद में अभिनेता राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला ने मतदान किया।
15:16 IST, May 13th 2024
मतदान के बीच पश्चिम बंगाल में हिंसक झड़पें
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में हो रहे मतदान के बीच पश्चिम बंगाल में हिंसक झड़पें देखी गई हैं। दुर्गापुर में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। बीजेपी विधायक लक्ष्मण घोरुई ने आरोप लगाया कि उनके पोलिंग एजेंटों को दुर्गापुर के टीएन स्कूल स्थित पोलिंग बूथ से बाहर निकाल दिया गया। घोरुई ने कहा कि हमारे पोलिंग एजेंटों को बार-बार दुर्गापुर के टीएन स्कूल स्थित पोलिंग बूथ से बाहर निकाला गया. बूथ संख्या 22 से अल्पना मुखर्जी, बूथ संख्या 83 से सोमनाथ मंडल और बूथ संख्या 82 से राहुल साहनी को टीएमसी के गुंडों ने बार-बार मतदान केंद्र से बाहर निकाला।
इसके अलावा बीरभूम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक मतदान केंद्र के बाहर उनके स्टाल में तोड़फोड़ की।
15:11 IST, May 13th 2024
हैदराबाद में BJP उम्मीदवार माधवी लता पर केस दर्ज हुआ
हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता की एक मतदान केंद्र पर यात्रा के दौरान मुस्लिम महिलाओं के मतदाता पहचान पत्र की जांच करने की एक वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला आईपीसी की धारा 171सी, 186, 505(1)(सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत दर्ज किया गया है।
13:55 IST, May 13th 2024
चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32 फीसदी वोटिंग
चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 51.87 प्रतिशत मतदान हुआ है। मध्य प्रदेश में 48.52 फीसदी तो उत्तर प्रदेश में 39.68 फीसदी मतदान हो चुका है।
कहां- कितना प्रतिशत वोट पड़ा? (दोपहर 1 बजे तक)
आंध्र प्रदेश: 40.26 प्रतिशत
बिहार: 34.44 प्रतिशत
जम्मू कश्मीर: 23.57 प्रतिशत
झारखंड: 43.80 प्रतिशत
मध्य प्रदेश: 48.52 प्रतिशत
महाराष्ट्र: 30.85 प्रतिशत
ओडिशा: 39.30 प्रतिशत
तेलंगाना: 40.38 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश: 39.68 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल: 51.87 प्रतिशत
13:35 IST, May 13th 2024
राहुल गांधी ने बताया- वो क्यों रायबरेली से लड़ रहे हैं चुनाव
कांग्रेस नेता और रायबरेली लोकसभा सीट से उम्मीदवार राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं। रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने यहां से चुनाव लड़ने के पीछे की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मैं मां (सोनिया गांधी) के साथ बैठा था। मैंने मां से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया कि मेरी दो माता थी एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी। मेरी दोनों माताओं की ये कर्म भूमि है इसलिए मैं यहां रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं।
13:33 IST, May 13th 2024
अनुराग ठाकुर ने नामांकन दाखिल किया
केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने नामांकन दाखिल कर दिया है। आज हमीरपुर लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी के रूप में अनुराग ठाकुर ने 5वीं बार नॉमिनेशन किया। हमीरपुर के डीसी कार्यालय के बाहर समर्थकों की भीड़ मौजूद रही।
13:30 IST, May 13th 2024
हम सभी सीटों पर सुरक्षित हैं-प्रतिभा सिंह
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने लोकसभा चुनावों में राज्य की सभी 4 सीटों पर जीत का दावा किया है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि हम सभी सीटों पर सुरक्षित हैं और हम अवश्य सभी सीटों पर जीतेंगे। जनता अब मोदी सरकार से रुष्ट है, वे PM मोदी को वोट नहीं देना चाहते। हम अवश्य अपने मिशन में सफल होंगे।
13:36 IST, May 13th 2024
पश्चिम बंगाल में सुबह 11 बजे तक 32.78 प्रतिशत मतदान
चौथे चरण में सुबह 11 बजे तक 24.87 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 32.78 प्रतिशत मतदान हुआ है। मध्य प्रदेश में 32.38 फीसदी तो उत्तर प्रदेश में 27.12 फीसदी मतदान हो चुका है।
12:10 IST, May 13th 2024
CM योगी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। सीएम योगी ने कहा कि जब इनकी सरकार थी तो कांग्रेस ने कहा था कि राम और कृष्ण हुए ही नहीं। अब वर्तमान में इनके (कांग्रेस) बुद्धिदाता कहते हैं कि भारत में राम मंदिर नहीं बनना चाहिए था। अब राम मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या इटली में बनेगा?
12:08 IST, May 13th 2024
RJD-कांग्रेस में बिहार को आगे बढ़ाने की इच्छाशक्ति नहीं- PM मोदी
बिहार के हाजीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिराग पासवान के लिए वोट मांगे हैं। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि RJD और कांग्रेस में बिहार को आगे बढ़ाने की इच्छाशक्ति ही नहीं है। वे सोच रहे हैं कि जितना समय है उसमें जितना लूट सके, लूट लें। वे अपने बच्चों को सेट करने में लगे हैं। ये लोग विकास के कार्यों से भागते हैं। इनलोगों के नकारेपन ने बिहार के कई अमूल्य दशक बर्बाद किए हैं, इनसे हमें बिहार को बचाकर रखना है। इन दोनों पार्टियों ने तुष्टीकरण को अपना सबसे बड़ा राजनीतिक हथियार बनाया है। RJD, कांग्रेस की प्राथमिकता उनका वोट बैंक है।
12:11 IST, May 13th 2024
पश्चिम बंगाल में सुबह 9 बजे तक 15.24 प्रतिशत मतदान
चौथे चरण में सुबह 9 बजे तक 10.35 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 15.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। मध्य प्रदेश में 14.97 फीसदी तो उत्तर प्रदेश में 11.67 फीसदी मतदान हो चुका है।
10:43 IST, May 13th 2024
PM मोदी ने गुरुद्वारा पटना साहिब में लंगर परोसा
देश में चौथे चरण के लिए जारी मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी पटना के गुरुद्वारा पटना साहिब में लंगर परोसते नजर आए।
10:23 IST, May 13th 2024
Lok Sabha Election LIVE: मनोज तिवारी ने कन्हैया कुमार को घेरा
Lok Sabha Election LIVE: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर जोरदार हमला किया है। भाजपा सांसद तिवारी ने कहा कि हमारे सामने जो व्यक्ति चुनाव लड़ रहे हैं, जैसे ही आप उनका नाम गूगल पर लिखेंगे तो आपको एक नारा सुनाई देगा, 'भारत तेरे टुकड़े होंगे'। (पूरी खबर यहां पढ़ें)
10:21 IST, May 13th 2024
Lok Sabha Election: BJP पर अखिलेश यादव का आरोप
Lok Sabha Election LIVE: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को सोशल मीडिया पर चेतावनी दी है। सपा चीफ ने बीजेपी पर लोगों को वोट देने से रोकने का आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने कहा कि वो जनता के रास्ते में न आए। वोटर को वोट डालने से रोकना भी एक अपराध हैं। (पूरी खबर यहां पढ़ें)
09:52 IST, May 13th 2024
Lok Sabha Election LIVE: UP के 13 सीटों पर वोटिंग धीमी
Lok Sabha Election LIVE: उत्तर प्रदेश में 13 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग धीमी है। सबसे कम मतदान शाहजहांपुर में हुआ। करीब 6 प्रतिशत। और सर्वाधिक मतदान सीतापुर और कन्नौज में 14 फीसदी से ज्यादा है। वहीं 13 सीटों पर औसत मतदान 11.67 प्रतिशत है। ये आंकड़ा 9 बजे सुबह तक का है।
आंध्र प्रदेश - 9.05
बिहार - 10.18
जम्मू और कश्मीर - 5.07
झारखंड- 11.78
मध्य प्रदेश - 14.97
महाराष्ट्र- 6.45
ओडिशा- 9.23
तेलंगाना- 9.51
उत्तर प्रदेश- 11.67
पश्चिम बंगाल- 15.24
08:58 IST, May 13th 2024
जम्मू-कश्मीर में शुरुआती 1 घंटे में हुई 1.6 % वोटिंग
Lok Sabha Election Live: जम्मू-कश्मीर में शुरुआती 1 घंटे में 1.6 % वोटिंग हुई है।
08:47 IST, May 13th 2024
Lok Sabha Election LIVE: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी डाला वोट
Lok Sabha Election LIVE: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मतदान केंद्र नरुमल गगनदास जेठवानी सिंधी धर्मशाला, फ्री गंज, बूथ नंबर 60 पर मतदान किया।
08:47 IST, May 13th 2024
Lok Sabha Election LIVE: मतदान अधिकारी को नहीं जाने दिया जा रहा अंदर : दिलीप घोष
Lok Sabha Election LIVE: भाजपा सांसद व बर्धमान दुर्गापुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार दिलीप घोष ने कहा, "मुझे लगता है कि मतदान अच्छे से होगा... आज सुबह से हमें कई जगह से शिकायत मिली है कि मतदान अधिकारी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। हमारे कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं, अगर जरूरत पड़ी तो हम भी जाएंगे..."
08:46 IST, May 13th 2024
Lok Sabha Election LIVE: 'TMC को यहां से यूसुफ पठान को नहीं बनाना चाहिए था उम्मीदवार'
Lok Sabha Election LIVE: बरहामपुर से कांग्रेस सांसद और पार्टी उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "हम जीतेंगे और इसमें कोई संदेह नहीं है। मैं बेहद आश्वस्त हूं। लगभग 4-5 स्थानों पर कुछ छिटपुट घटनाएं हुई हैं... मैं शिकायत दर्ज कराने जा रहा हूं...मेरी प्रतिस्पर्धा भाजपा और TMC से है, किसी व्यक्ति से नहीं। TMC को यहां से यूसुफ पठान को उम्मीदवार नहीं बनाना चाहिए था...''
08:45 IST, May 13th 2024
Lok Sabha Election LIVE: पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू ने की वोट की अपील
Lok Sabha Election LIVE: TDP प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा, "सुशासन और उज्ज्वल भविष्य के लिए आपको मतदान करना चाहिए... पूरे देश में लोग मतदान करने आए हैं, यहां तक कि सब्जी विक्रेता, श्रमिक भी अपने खर्च पर मतदान करने आए हैं... वे लोकतंत्र की और अपने भविष्य की रक्षा करना चाहते हैं।"
08:44 IST, May 13th 2024
Lok Sabha Election LIVE: साउथ सुपस्टार चिरंजीवी ने भी डाला वोट
Lok Sabha Election LIVE: साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी अपने परिवार के साथ जुबली हिल्स स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे और वोट डाला।
08:43 IST, May 13th 2024
Lok Sabha Election LIVE: इनमें हिम्मत नहीं कि ये हमारे शेर से बहस करें- साक्षी महाराज
Lok Sabha Election LIVE: उन्नाव लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साक्षी महाराज ने कहा, "आपने पूरे 5 साल देखा होगा कि कांग्रेस कभी बहस के लिए तैयार नहीं थी। कांग्रेस ने सदन तक नहीं चलने दिया। जब भी मुद्दे की बात होती थी तो वे संसद छोड़कर चले जाते थे... इनमें हिम्मत नहीं है कि ये हमारे शेर(पीएम मोदी) से आकर बहस करें... जब ये सांसद ही नहीं बनेंगे, लोकसभा का मुंह ही नहीं देखेंगे तो इनकी बहस का क्या?"
08:41 IST, May 13th 2024
Lok Sabha Election LIVE: सपा फर्जी वोटिंग कराती थी वो अब नहीं हो रहा...: सुब्रत पाठक
Lok Sabha Election LIVE: कन्नौज से भाजपा उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने कहा, "...वे(समाजवादी पार्टी) जिस तरह फर्जी मतदान कराते थे, कुल मिलाकर वह इस बार नहीं हो पा रहा है इसलिए वे बहुत ज्यादा परेशान हैं।"
08:41 IST, May 13th 2024
Lok Sabha Election LIVE: जी किशन रेड्डी ने भी डाला वोट
Lok Sabha Election LIVE: केंद्रीय मंत्री व सिकंदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जी किशन रेड्डी ने दीक्षा मॉडल स्कूल, बरकतपुरा, मतदान बूथ संख्या 214 मतदान किया। उन्होंने कहा, "आज मैंने अपने परिवार के साथ मतदान किया है... मैं सभी लोगों से ये ही अनुरोध करता हूं कि आज मतदान का दिन है... कुछ लोग मतदान के दिन को सिर्फ छुट्टी का दिन मानते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए... वोट डालना हमारी जिम्मेदारी है... मैं सभी लोगों से प्रार्थना करता हूं जिस दिन भी आपके क्षेत्र में मतदान होगा, मतदान करें... "
08:14 IST, May 13th 2024
Lok Sabha Election LIVE: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी डाला वोट
Lok Sabha Election LIVE: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी हैदराबाद में वोट डाला। वोट डालने के बाद ओवैसी ने कहा, “संदेश (पीएम मोदी को) यह होगा कि लोग बीजेपी की विचारधारा से सहमत नहीं हैं और लोग अल्पसंख्यक समुदाय पर पीएम मोदी द्वारा दिए गए बयानों से सहमत नहीं हैं। कृपया समझें कि पीएम क्या कह रहे हैं।”
07:54 IST, May 13th 2024
Lok Sabha Election LIVE: साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन ने भी डाला वोट
Lok Sabha Election LIVE: साउथ सिनेमा के स्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना में वोट डाला। अल्लू अर्जुन ने कहा, "कृपया अपना वोट डालें। यह हम सभी के लिए बहुत ज़िम्मेदार दिन है... मुझे पता है कि यह कठिन है लेकिन आइए थोड़ा प्रयास करें। यह हमारे भविष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है..."
07:52 IST, May 13th 2024
Lok Sabha Election LIVE: भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने डाला वोट
Lok Sabha Election LIVE: हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने अमृता विद्यालयम वोटिंग सेंटर में मतदान किया। वोटिंग करने के बाद उन्होंने कहा, "मैं यही कहना चाहूंगी कि आपका एक कदम सिर्फ हैदराबाद और तेलंगाना को नहीं बल्कि देश को आगे लेकर जाएगा। इससे तेलंगाना का विकास तो होगा ही, साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को 5वीं से पहले नंबर पर ले जाएगा।"
07:50 IST, May 13th 2024
Lok Sabha Election LIVE: UP के वित्त मंत्राी सुरेश खन्ना ने डाला वोट
Lok Sabha Election LIVE: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वोट डालने के बाद कहा, "प्रदेश और देश में एक ही माहौल है। देश के 75% से अधिक लोग चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें...तीन चरणों में उत्तर प्रदेश में 26 सीटों पर चुनाव हुआ है उनमें से एक सीट INDI गठबंधन को मिल जाए तो मिल जाए, वरना सभी सीटें NDA को मिलने जा रही हैं।"
07:48 IST, May 13th 2024
Lok Sabha Election LIVE: पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने डाला वोट
Lok Sabha Election LIVE: पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने तेलंगाना में जुबली हिल्स पब्लिक स्कूल, बूथ नं. 150 पर मतदान किया।
07:36 IST, May 13th 2024
Lok Sabha Election LIVE: PM मोदी ने की लोगों से वोट की अपील
Lok Sabha Election LIVE: PM मोदी ने लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा, "लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!"
07:28 IST, May 13th 2024
Lok Sabha Election LIVE: गिरिराज सिंह ने लोगों से वोट करने की अपील की
Lok Sabha Election LIVE: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने कहा, “मैं मुंगेर निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता हूं। यह मेरे निर्वाचन क्षेत्र बेगुसराय से आधे घंटे की दूरी पर है। मैं सुबह 7 बजे अपना वोट डालूंगा और फिर अपने लोकसभा क्षेत्र में रहूंगा। 1947 के बाद देश का बंटवारा हुआ और वोटों का तुष्टीकरण शुरू हुआ। आज पाकिस्तान से हिंदू गायब हो गए... भारत में गजवा-ए-हिंद करने की नई-नई कोशिशें हो रही हैं, ये कांग्रेस की देन है। आज लालू प्रसाद जैसे लोग तुष्टिकरण कर रहे हैं और पिछड़ों का आरक्षण छीन रहे हैं।" उन्होंने कहा कि मतदाताओं से अपील करूंगा कि मतदान जरूर करें, यह लोकतंत्र का महापर्व है, इसमें सब हिस्सा लें... बेगूसराय सहित पटना की 40 की 40 सीटें भाजपा जीतेगी।
07:26 IST, May 13th 2024
Lok Sabha Election LIVE: वोट डालने पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
Lok Sabha Election LIVE: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लखीसराय में सुबह-सुबह वोट गिराने के लिए पहुंचे।
07:20 IST, May 13th 2024
Lok Sabha Election LIVE: अमित शाह की लोगों से वोट करने की अपील
Lok Sabha Election LIVE: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा, "लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आज एक ऐसी सरकार बनाने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुँचें, जिसका विरासतों का सम्मान ध्येय हो, गरीब कल्याण जिसकी सर्वोच्च प्राथमिकता हो, नक्सलवाद का नाश जिसका संकल्प हो और विकसित भारत जिसका मिशन हो। आपका एक-एक वोट स्थिर, सशक्त और निर्णयशील सरकार के लिए मजबूत आधार स्तम्भ का कार्य करेगा।"
07:17 IST, May 13th 2024
Lok Sabha Election LIVE: उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान
Lok Sabha Election LIVE: चौथे चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। कानपुर में कुल 11 प्रत्याशी लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कानपुर लोकसभा में कुल 3614 बूथ बनाए गए हैं।
कानपुर में कुल वोटर: 35 लाख76हजार 785
पुरुष:19लाख 11हजार 450
महिला:16लाख 65हजार 126
थर्ड जेंडर:209
55 हजार 434 नए वोटर
07:08 IST, May 13th 2024
Lok Sabha Election LIVE :96 सीटों पर वोटिंग शुरू
Lok Sabha Election LIVE: देश के 10 राज्यों के 96 सीटों पर आज चुनाव होने जा रहा है। चौथे चरण में 1717 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी साख दांव पर लगा रहे हैं।
Updated 23:58 IST, May 13th 2024