Published 11:13 IST, May 20th 2024
रोहिणी आचार्य ने सारण में जीत को लेकर किया बड़ा दावा तो हाजीपुर में चिराग ने लिया ये संकल्प
लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण में बिहार की 5 सीटों पर भी वोटिंग हो रही है। सारण से RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने जनता से खास अपील की है।
लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण के लिए सोमवार, 20 मई को मतदान हो रहा है। इस चरण में 8 राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। बिहार की 5 सीटों पर भी वोटिंग हो रही है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई। मतदान प्रक्रिया शुरू होते ही लोगों की लंबी-लंबी कतार मतदान केंद्र पर नजर आई। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी सारण पहुंची और लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने की अपील की।
पांचवें चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 49 लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रही है लोकतंत्र के महापर्व में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। गर्मी होने की वजह से लोग सुबह-सुबह ही बड़ी संख्या में वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचे। इस चरण में बिहार के कई बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर हैं। राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी इस बार मैदान में है। रोहिणी सारण से चुनाव लड़ रही है जहां आज वोटिंग हो रही है।
रोहिणी ने जनता से की खास अपील
RJD नेता और सारण लोकसभा सीट से उम्मीदवार रोहिणी आचार्य मतदान के दिन जनता से बड़ी अपील की। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, आज लोकतंत्र का महापर्व है और सभी मतदाता अपने मत के अधिकार का प्रयोग करें। इस बार जनता बेरोजगारी, महंगाई की जो मार झेल रही है, मुझे पूरा विश्वास है कि आज जनता सबका अंत करने जा रही है। बिहार की जनता, सारण की जनता की जीत होने वाली है।
चिराग ने जीत का दावा दोहराया
रोहिणी के साथ-साथ 5वें चरण में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की भी किस्मत दांव पर है। हाजीपुर से LJP (रामविलास) के चिराग पासवान और RJD के शिवचंद्र राम मैदान में हैं। चिराग इससे पहले बिहार की जमुई सीट से चुनाव लड़ रहे थे मगर इस बार वो अपने पिता की जमीन से मैदान में उतरे हैं। चिराग ने लोगों से बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने NDA की जीत का भी दावा किया और हाजीपुर से अपने खास रिश्ते को दोहराया।
हाजीपुर के विकास के संकल्प
चिराग पासवान ने कहा, मुझे लगता है हाजीपुर के साथ यह रिश्ता बचपन से मेरे साथ है। विकास जो काम उन्होंने किए हैं उसे आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ मैं निकला हूं। जमुई में बी मुझे 10 साल का समय मिला। नीति आयोग की रिपोर्ट प्रमाणित करती है कि जो जमुई 99 स्थान पर था उसे नंबर के एक पर लाया है। यह कार्य करने का अनुभव है और हाजीपुर में इसी अनुभव के आधार पर कार्य को धरातल पर उतारा जाएगा। देशभर में हमारा गठबंधन 400 पार कर रहा है लेकिन INDI गठबंधन को कम सीटें मिलेंगी।
Updated 12:05 IST, May 20th 2024