sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 15:33 IST, April 19th 2024

Lok Sabha 1st Phase Voting: देहरादून में पोलिंग बूथ पर दिखा अजब संयोग,3 पीढ़ियों ने एक साथ डाला वोट

चुनाव 2024 को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। वोट की अहमियत समझाती ऐसी ही एक तस्वीर देहरादून से आई है।

Reported by: Kiran Rai
Follow: Google News Icon
  • share
3 generations together
3 generations together | Image: ani/x
Advertisement

Lok Sabha 1st Phase Voting Live:  नानी, मां और दो नातिनों ने मतदान का प्रयोग किया। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में चारों पहुंची। उम्रदराज नानी प्रभा शर्मा, उनकी बेटी प्रीति कौशिक और नातिनें शमिता कौशिक और साक्षी कौशिक ने एक पोलिंग बूथ पर एक साथ मत डाला। पहले चरण में देश के 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग जारी है।

देश के विभिन्न राज्यों में लोग घरों से निकल कर वोटिंग कर रहे हैं। कई तस्वीरें मतदाताओं की लोकसभा चुनावों को लेकर जागरूकता की कहानी कह रही हैं। कहीं दुल्हनें वोट डालने जा रही हैं तो कहीं बुजुर्ग बैसाखियों के सहाने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। कई नेता और मानिंद भी अपने मतों का प्रयोग कर लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

उत्तराखंड में वोटिंग

उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया जारी है। उधम सिंह नगर में नई नवेली दुल्हन पति संग अपने मताधिकार करने पहुंची और सबको मत डालने की अपील भी की। मतदाताओं की भीड़ सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगी। प्रदेश के 84 लाख 31 हजार 101 मतदाता 11,723 मतदान केंद्रों में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के नगला तराई में लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तो राज्यपाल लेफ्टनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह ने गढ़ी कैंट स्थित शहीद मेख गुरुंग कन्या इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर वोटिंग की।


सुरक्षा चाक चौबंद

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है।  प्रदेश में 293 बूथ अति संवेदनशील के तौर पर चिन्हित है। वहीं, 809 बूथों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इन बूथों पर केंद्रीय बलों की तैनाती है। अन्य बूथों पर राज्य पुलिस और होमगार्ड की तैनाती की गई है। 

ये भी पढ़ें- राजस्थान के इस विधायक से हो गई भूल, पहुंचे गलत बूथ पर खड़े रहे 10 मिनट फिर...

09:45 IST, April 19th 2024