Published 18:17 IST, April 26th 2024
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह लड़ेगा लोकसभा चुनाव, जानिए किस सीट पर आजमाएगा हाथ
Khalistani supporter Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की मां ने उसके चुनाव लड़ने के दावे को कन्फर्म किया है।
Khalistani supporter Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह लोकसभा चुनाव लड़ने वाला है। उसकी मां ने उसके चुनाव लड़ने के दावे को कन्फर्म किया है। आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह खडूर साहिब से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेगा।
अमृतपाल सिंह की मां ने क्या कहा?
बलविंदर कौर ने कहा है कि लोगों के दबाव के बाद अमृतपाल सिंह ने अनुरोध स्वीकार कर लिया है। उन्होंने जेल में बंद लोगों को ध्यान में रखते हुए इसे स्वीकार किया। वह खडूर साहिब लोकसभा सीट से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेगा।
वकील ने किया था दावा
इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत असम की जेल में बंद कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह के अधिवक्ता ने बुधवार को दावा किया कि वह (सिंह) पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ेगा। अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को अपने बेटे से मिलने के बाद ही इस मामले में टिप्पणी करेंगे। हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि अमृतपाल सिंह ने शुरूआत में राजनीति में आने को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।
अमृतपाल सिंह के अधिवक्ता राजदेव सिंह खालसा ने दावा किया कि उन्होंने बुधवार को डिब्रूगढ़ जेल में उपदेशक से मुलाकात की और उनसे चुनाव लड़ने का अनुरोध किया। खालसा ने कहा, ‘‘मैं आज डिब्रूगढ़ केंद्रीय जेल मे भाई साहब (अमृतपाल सिंह) से मिला और मुलाकात के दौरान मैंने उनसे अनुरोध किया कि ‘खालसा पंथ’ के हित में, उन्हें इस बार संसद सदस्य बनने के लिए खडूर साहिब से चुनाव लड़ना चाहिए।
खालसा ने दावा किया, ‘‘भाई साहब ने पंथ के हित में मेरा अनुरोध स्वीकार कर लिया... वह एक र्निदलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।’’ ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था और उसके खिलाफ सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया था। अमृतपाल अपने नौ सहयोगियों के साथ फिलहाल डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।
(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)
Updated 19:07 IST, April 26th 2024