sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 16:53 IST, March 29th 2024

'राहुल गांधी के बयान लिखता कौन है?', मंडी में कांग्रेस पर बरसीं कंगना रनौत; कहा- करारा जवाब मिलेगा

Mandi News: मंडी में अपने कैंपेन का शंखनाद करते हुए कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर निशाना साधा।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Kangana Ranaut
कंगना रनौत | Image: instagram
Advertisement

Mandi News: मंडी में अपने कैंपेन का शंखनाद करते हुए कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। कंगना ने कहा कि राहुल गांधी खुद कहते हैं कि मैं उस शक्ति को नष्ट करना चाहता हूं। इस तरह की स्किप्ट कौन लिखकर उनको देता है? इस तरह की बातें वो हिन्दू राष्ट्र में कैसे कर सकते हैं, ये हर्ट करने वाली बातें हैं।

कंगना ने कहा कि यह मेरे खिलाफ कांग्रेस द्वारा की गई बहुत खराब टिप्पणी है और यह कांग्रेस की मानसिकता है, मैं इससे सहमत हूं और भाजपा की विचारधारा को पसंद करती हूं इसलिए मैं भाजपा के साथ हूं।

कंगना ने क्या कहा?

कंगना ने रिपब्लिक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा- 'यह मेरा घर, मेरा निर्वाचन क्षेत्र है और मैं सबसे पहले एक अभिनेता कहलाना पसंद करूंगी। मेरी राजनीतिक यात्रा अभी शुरू हो रही है। मैंने बचपन से ही प्रतिभा जी को चुनाव लड़ते देखा है और अब मुझे लगता है कि इस निर्वाचन क्षेत्र में बदलाव की जरूरत है।'

कंगना ने चुनाव प्रचार की शुरुआत की

भिनेत्री कंगना रनौत ने शुक्रवार को मंडी संसदीय क्षेत्र में एक रोडशो के साथ अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुख्य एजेंडा विकास है।

मंडी के भांबला कस्बे में जन्मीं और चार बार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अदाकारा को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। ‘‘जय श्री राम’’ के उद्घोष के बीच, भाजपा कार्यकर्ताओं ने रनौत पर फूलों की वर्षा और ढोलों की थाप पर नृत्य कर उनका स्वागत किया।

रनौत ने अपने गृह नगर में रोड शो की शुरुआत ‘‘मोदी जी को जय श्री राम’’ नारा लगाने के साथ की। उन्होंने इसी तरह के नारे लगाकर अन्य भाजपा नेताओं की सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘‘विकास भाजपा का मुख्य एजेंडा है और हम प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’’ रनौत ने कहा, ‘‘मंडी के लोग बताएंगे कि उनके दिल में क्या है।’’

भाजपा द्वारा 24 मार्च को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र में रनौत की यह पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी। अक्टूबर 2022 में रनौत ने कहा था कि अगर भाजपा उन्हें टिकट की पेशकश करती है तो वह मंडी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)

ये भी पढ़ेंः कल होगा मुख्तार अंसारी का सुपुर्द-ए-खाक, देर रात तक गाजीपुर पहुंचेगा शव

16:42 IST, March 29th 2024