sb.scorecardresearch
LIVE-BLOG

Published 07:12 IST, June 4th 2024

Lok Sabha Election Result: मंडी से कंगना रनौत ने जीता लोकसभा चुनाव

Lok Sabha Election 2024 Results: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज यानि 4 जून को हैं। इस बार चुनावी मैदान में कई फिल्मी सितारों ने अपनी किस्मत आजमाई है। कंगना रनौत, अरुण गोविल से लेकर पवन सिंह तक, बहुत से कलाकारों ने इस बार राजनीति में डेब्यू किया है। वहीं हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गज कलाकार और राजनेता भी चुनावी मैदान में हैं जिनकी किस्मत का फैसला आज होगा।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Kangana Ranaut
कंगना रनौत | Image: X

15:14 IST, June 4th 2024

कंगना रनौत ने ऐसे जताया आभार

कंगना रनौत अपनी पहली जीत के काफी करीब हैं। फिलहाल मंडी में उनके 519433 वोट हैं। कंगना ने जनता का आभार जताते हुए लिखा है- "समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार🙏🏻 ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की।"

समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार🙏🏻

ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की। pic.twitter.com/elRmMJOneE

— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) June 4, 2024


14:56 IST, June 4th 2024

हमने नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ा- कंगना रनौत

कंगना रनौत इस समय हिमाचल के मंडी से 71857 वोटों से आगे चल रही हैं। उन्होंने बढ़त के बीच कहा कि “ये पीएम मोदी की गारंटी पर जनता का भरोसा है। इसी का नतीजा है कि तीसरी बार केंद्र में हम सरकार बनाने जा रहे हैं। अब हम फिर से शुरुआत करेंगे। हमने नरेंद्र मोदी के नाम पर ये चुनाव लड़ा है। मंडी का भविष्य अब बहुत उज्ज्वल होगा”।



14:29 IST, June 4th 2024

मनोज तिवारी, रवि किशन आगे... पवन सिंह पीछे

उत्तरी पूर्वी दिल्ली सीट से मनोज तिवारी एक लाख से ज्यादा वोटों से आगे हैं

आसनसोल सीट से शत्रुघ्न सिन्हा 468145 वोटों के साथ आगे हैं

मथुरा सीट से हेमा मालिनी 364646 वोटों के साथ आगे हैं

गुरुग्राम सीट से राज बब्बर 500474 वोटों के साथ पीछे हैं

गोरखपुर सीट से रवि किशन 359462 वोटों के साथ आगे हैं

आजमगढ़ सीट से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ 136065 वोटों के साथ पीछे हैं

बिहार के काराकाट सीट से पवन सिंह 118754 वोटों के साथ पीछे हैं


13:43 IST, June 4th 2024

कौन किस सीट पर आगे

मंडी से बीजेपी की कंगना रनौत 503790 वोट के साथ आगे चल रही हैं।

गोरखपुर से बीजेपी के रवि किशन 301111 वोटों के साथ आगे हैं। 

मेरठ से बीजेपी के अरुण गोविल 332227 वोटों के साथ पीछे हैं।

मथुरा से बीजेपी की हेमा मालिनी 323967 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं।

बंगाल के आसनसोल में टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा 403881 वोटों के साथ आगे हैं। 

बिहार के काराकाट में पवन सिंह 95321 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं। 



12:40 IST, June 4th 2024

कंगना रनौत ने दिया विक्रमादित्य सिंह को जवाब

कंगना रनौत ने विक्रमादित्य के उस बयान पर करारा जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अब एक्ट्रेस को बैग पैक करके मुंबई वापस चले जाना चाहिए। बीजेपी नेता ने कहा कि "मंडी के लोग अपनी बेटियों के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे। जहां तक ​​मेरे मुंबई जाने की बात है, तो बता दूं कि हिमाचल प्रदेश मेरी जन्मभूमि है और मैं यहां के लोगों की सेवा करती रहूंगी। मैं कहीं नहीं जा रही हूं। लगता है कि शायद किसी और को अपना बैग पैक करना होगा लेकिन मैं कहीं नहीं जा रही हूं।'' 


12:01 IST, June 4th 2024

बढ़त पर बोले रवि किशन

गोरखपुर सीट से आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने कहा, "पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में हमारे द्वारा जो जनता की सेवा हुई, जनता उसका प्रसाद दे रही है। सभी लोगों का दिल से धन्यवाद। अभी और आगे बढ़त होगी।"



11:25 IST, June 4th 2024

हेमा मालिनी ने बढ़त पर जताई खुशी

मथुरा से बीजेपी नेता हेमा मालिनी आगे चल रही हैं। उन्होंने यकीन जताया है कि इस बार भी उनकी ही पार्टी सरकार बनाने वाली है। हेमा के मुताबिक- “यह अभी बहुत ही रोमांचक पल है और मुझे यकीन है कि हमारी पार्टी आएगी और हम जाहिर तौर पर सरकार बनाएंगे। मुझे भी बहुत अच्छी बढ़त मिल रही है मथुरा से। अभी चीजें बहुत अच्छी चल रही हैं।”


11:23 IST, June 4th 2024

कंगना रनौत ने अपने घर पर की पूजा

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के बीच मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने अपने घर पर पूजा की।



10:23 IST, June 4th 2024

अरुण गोविल ने बनाई बढ़त

भगवान राम के किरदार से लोकप्रियता पाने वाले अरुण गोविल आखिरकार अब रुझानों में आ गए हैं। वह मेरठ से बीजेपी कैंडिडेट हैं और 21119 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।


10:21 IST, June 4th 2024

शत्रुघ्न सिन्हा चल रहे पीछे

शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बार लोकसभा चुनाव टीएमसी की टिकट पर लड़ा था। शुरुआती रुझानों की माने तो वह आसनसोल सीट से पीछे चल रहे हैं। 



09:39 IST, June 4th 2024

यूपी में कैसा है सितारों का हाल

यूपी में बीजेपी के दावेदार हेमा मालिनी मथुरा से और रवि किशन गोरखपुर से बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि, अरुण गोविल मेरठ से पीछे चल रहे हैं। 


09:39 IST, June 4th 2024

पवन सिंह हुए आगे

शुरुआती रुझान के अनुसार, बिहार की काराकाट सीट से भोजपुरी सुपरस्टार एक्टर पवन सिंह आगे चल रहे हैं जबकि उपेंद्र कुशवाहा पिछड़ रहे हैं।



09:35 IST, June 4th 2024

मनोज तिवारी ने कन्हैया कुमार को पछाड़ा

अबतक सामने आए रुझानों की माने तो बीजेपी के उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार को पीछे छोड़ दिया है। 


09:32 IST, June 4th 2024

1294 वोटों से आगे हैं कंगना रनौत

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत 1294 वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं।



08:53 IST, June 4th 2024

हेमा मालिनी और मनोज तिवारी भी आगे

यूपी के मथुरा से हेमा मालिनी आगे चल रही हैं। वहीं नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट पर बीजेपी के कैंडिडेट मनोज तिवारी भी शुरुआती रुझानों में आगे हैं। 


08:40 IST, June 4th 2024

शुरुआती रुझानों में मंडी से कंगना रनौत आगे

शुरुआती रुझानों में मंडी से कंगना रनौत आगे चल रही हैं। उनके अलावा, बिहार की काराकाट सीट पर पवन सिंह ने भी बढ़त बनाई हुई है।



08:08 IST, June 4th 2024

वोटों की गिनती शुरू

वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। थोड़ी देर में पता चल जाएगा कि जनता ने किस सितारे पर प्यार बरसाया है। 


08:07 IST, June 4th 2024

किस सीट से कौन सा स्टार लड़ रहा

कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने राजनीति में आते ही धमाका मचा दिया। उन्हें बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट दिया है। उनके ऊपर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा की गई टिप्पणी के बाद से माहौल काफी गर्म हो गया। वह मंडी में कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ खड़ी हैं।

मनोज तिवारी

भोजपुरी स्टार और बीजेपी नेता मनोज तिवारी एक बार फिर उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार हैं। उन्होंने साल 2014 और 2019 में भी इसी सीट से जीत हासिल की थी।

हेमा मालिनी

सीनियर एक्ट्रेस हेमा मालिनी का ये तीसरा लोकसभा चुनाव है। 2014 और 2019 में वह मथुरा से सांसद बन चुकी हैं और तीसरी बार इसी सीट से किस्मत आजमाने को तैयार हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा

बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

पवन सिंह

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है और आज पता चल जाएगा कि उन्हें जनता का प्यार मिलेगा या नहीं।

रवि किशन

रवि किशन को इस बार भी बीजेपी ने गोरखपुर से चुनावी मैदान में उतारा है जहां से वह पहले भी जीत चुके हैं। 

अरुण गोविल

कंगना रनौत की तरह रामायण के राम उर्फ एक्टर अरुण गोविल ने भी राजनीति में कदम रख दिया है। वह मेरठ की लोकसभा सीट से बीजेपी को रिप्रेजेंट कर रहे हैं।



06:59 IST, June 4th 2024

फिल्मी सितारों की किस्मत पर फैसला

Lok Sabha Election 2024 Results Live: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज यानि 4 जून को आ रहे हैं। इस बार चुनावी मैदान में कई फिल्मी सितारों ने अपनी किस्मत आजमाई है। कंगना रनौत, अरुण गोविल से लेकर पवन सिंह तक, बहुत से कलाकारों ने इस बार राजनीति में डेब्यू किया है। वहीं हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गज कलाकार और राजनेता भी चुनावी मैदान में हैं जिनकी किस्मत का फैसला आज होगा।

Updated 23:00 IST, June 4th 2024