sb.scorecardresearch

Published 14:29 IST, March 11th 2024

BJP में एंट्री की अटकलें, फिर ना हां के बीच कांग्रेस में रुके कमलनाथ अब छिंदवाड़ा-जबलपुर के बीच उलझे

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस कद्दावर कमलनाथ ने कहा है कि वो छिंदवाड़ा नहीं छोड़ेंगे। जबलपुर को लेकर पूछा गया तो बिगड़ गए!

Reported by: Kiran Rai
Follow: Google News Icon
  • share
Kamalnath Nakul Kamal Nath
कमलनाथ और नकुलनाथ | Image: PTI

Kamal Nath: भाजपा मिशन 2024 के लिए पूरी तरह तैयार है । मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान पहले ही 29 सीटों पर जीत का परचम लहराने के संकल्प के साथ आगे बढ़े हैं। इसमें छिंदवाड़ा भी है। प्रदेश में नई सरकार के नए मुखिया को चुने जाने के बाद उन्होंने पहला दौरा यहीं का किया। इरादा साफ था कि कांग्रेस के गढ़ में सेंधमारी करके ही रखनी है। इस बीच शोर मचा कि भाजपा में शामिल हो सकते हैं, लेकिन हां ना के बीच बात आई गई हो गई। इधर जबलपुर से किस्मत आजमाने की चर्चा ने भी जोर पकड़ लिया है। लेकिन कांग्रेस दिग्गज ने इसे मात्र अफवाह करार दिया।

कांग्रेस से भाजपा में एंट्री मारने वालों की तादाद पूरे देश में दिनोंदिन बढ़ रही है। कांग्रेस को झटके पे झटके लग रहे हैं। एमपी भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। हाल ही में पूर्व केन्द्रीय मंत्री रहे और सूबे की सियासत के संत कहे जाने वाले वरिष्ठ सुरेश पचौरी ने भी ग्रैंड ओल्ड पार्टी से किनारा कर लिया। ये अपेक्षित नहीं था दिग्विजय सिंह भी हैरान हुए और इस पर कमलनाथ ने भी अपनी बात कही।

'छिंदवाड़ा नहीं छोड़ूंगा'

कमलनाथ का गढ़ माना जाता है छिंदवाड़ा। चर्चा जोरों पर है कि बेटे नकुलनाथ यहां से चुनावी समर में दमखम दिखाएंगे। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार से 5 दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे। इस दौरान इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर मीडिया ने उनसे कुछ सवाल पूछे। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा-, "जबलपुर से चुनाव लड़ने की मेरी कोई योजना नहीं है। मैं किसी भी हालत में छिंदवाड़ा नहीं छोड़ूंगा।" वहीं जब उनसे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर सवाल किया गया तो बोले- "अगर सुरेश पचौरी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं तो ये उनकी इच्छा है। वो (दीपक जोशी) वहीं (बीजेपी) से थे।'

तूफानी दौरे पर कमलनाथ

कांग्रेस ने हाल ही में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 39 लोगों की लिस्ट जारी की। इसमें मध्यप्रदेश से एक भी नाम शामिल नहीं था। लेकिन एमपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने साफ कर दिया है कि माननीयों को उनकी मनपसंद सीट मुहैया कराई जाएगी। सिंघार ने कहा-, "कमलनाथ चाहते हैं कि नकुलनाथ को दोहराया जाए, उन्होंने अपना नाम प्रस्तावित किया है। पार्टी भी यही चाहती है। इसलिए, यह स्वाभाविक है कि नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से मैदान में उतारा जाएगा...उनका (दिग्विजय सिंह) लोकसभा टिकट उनकी सहमति से फाइनल हुआ, आपको पता चल जाएगा...पार्टी राज्य की कुल 29 सीटों में से 2-4 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की कोशिश कर रही है।''

आलाकमान को दे चुके हैं नसीहत!

हाल ही में कमलनाथ ने पार्टी स्तर पर उम्मीदवारों का ऐलान किए जाने की डिमांड की थी। कमलनाथ ने पार्टी मीटिंग में कहा था कि न्याय यात्रा के बाद हमारा फोकस लोकसभा चुनाव होगा और उसमें ज्यादा वक्त नहीं है...जिनके नाम तय हो गए हैं उन्हें बता दिया जाए तो वे चुनाव की तैयारी में जुट जाएंगे क्योंकि लोकसभा चुनाव में 20-21 दिन काफी नहीं होता है। उन्होंने ये भी कहा था कि पूरी लिस्ट जारी करने के चक्कर में न पड़ें बल्कि जितनों के नाम तय हो गए हैं उनकी घोषणा कर दें।

ये भी पढ़ें- महिला सशक्तिकरण को लेकर कांग्रेस ने मेरा मजाक उड़ाया...मेरी संवेदनाएं और भावनाएं जमीन से जुड़ी: PM
 

Updated 16:20 IST, March 11th 2024