sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:23 IST, June 4th 2024

जालोर से गहलोत के बेटे वैभव ने मान ली हार, कांग्रेसी लुंबाराम चौधरी बोले-उम्मीद है सिरोही की जनता..

अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत बीजेपी उम्मीदवार से भारी मतों से पिछड़े तो सामने आकर हार स्वीकार कर ली।

Reported by: Kiran Rai
Follow: Google News Icon
  • share
vaibhav gehlot and lumbaram choudhary
वैभव गहलोत ने मान ली हार | Image: x/collage (republic)

Vaibhav Gehlot Accepts Defeat:  जालोर सिरोही सीट पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत ने हार स्वीकार कर ली है। वो भाजपा उम्मीदवार लुंबाराम से रुझानों में काफी पीछे चल रहे थे। इस सीट पर निर्णायक बढ़त के बाद वैभव ने सामने आकर हार स्वीकार कर ली।

लुंबाराम 2 लाख 1 हजार 501 मतों से आगे चल रहे थे। लुंबाराम ने कहा कि मेरे सामने मैदान पर वैभव नहीं बल्कि खुद अशोक गहलोत थे।

क्या बोले वैभव?

जालोर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत ने हार मानते हुए कहा- हार-जीत अपनी जगह है...जालोर से लुंबाराम चौधरी को जीत की बधाई देता हूं। आशा करता हूं कि जालोर-सिरोही की जनता के लिए वे हर वक्त उनके साथ खड़े रहेंगे।

जालोर सिरोही पर सीधी मानी जा रही थी टक्कर

इस सीट के 8 विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की कुल 181 राउंड में काउंटिंग चल रही है। वैभव गहलोत दूसरे नंबर पर रहे। भारतीय ट्राइबल पार्टी के ओटाराम देवासी तीसरे पायदान पर हैं। इस बार जालोर-सिरोही सीट पर भाजपा व कांग्रेस का सीधा मुकाबला माना जा रहा था। चुनावी मैदान में कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे वैभव गहलोत, भाजपा से लुंबाराम चौधरी आमने-सामने थे। लोकसभा चुनाव के लिए जालोर सिरोही में दूसरे चरण (26 अप्रैल) को वोटिंग हुई थी। यहां कुल 62.88 प्रतिशत मतदान हुआ था। 

बता दें, वैभव गहलोत की लोकसभा चुनावों में ये लगातार दूसरी हार है।इससे पहले वो 2019 में जोधपुर सीट से चुनावी मैदान में थे लेकिन बीजेपी उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत से मात खा बैठे थे।

ये भी पढ़ें- Amethi: स्मृति को कांग्रेस ने दिया झटका, तो प्रियंका का आया प्यारा संदेश-किशोरी भैया, मुझे कोई शक..
 

अपडेटेड 17:06 IST, June 4th 2024