Published 13:46 IST, June 4th 2024
मथुरा से हेमा मालिनी को बड़ी बढ़त, पहुंची वृंदावन के श्री राधा रमण मंदिर; की पूजा-अर्चना
Mathura Result: हेमा मालिनी ने मथुरा सीट से बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं। उन्हें अबतक 2 लाख 85 हजार से भी ज्यादा वोट मिले हैं।
Hema Malini Mathura Seat: देश की 542 लोकसभा सीटों के साथ ही उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर भी मतगणना जारी है। यूपी में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। यूपी में ऐसी कई हॉट सीट हैं, जिन पर सबकी नजरें टिकी हैं। वाराणसी में पीएम मोदी से लेकर लखनऊ से राजनाथ सिंह, कन्नौज से अखिले यादव समेत कई दिग्गज मैदान में हैं।
ऐसी ही एक सीट मथुरा भी हैं, जिसके नतीजे पर हर किसी की निगाहे हैं। यहां से बीजेपी ने एक बार फिर एक्ट्रेस हेमा मालिनी को मैदान में उतारा है। हेमा मालिनी इस सीट से बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं। वह डेढ़ लाख से भी ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं।
श्री राधा रमण मंदिर में हेमा मालिनी ने की पूजा
मथुरा से बड़ी बढ़त के बीच हेमा मालिनी वृंदावन के श्री राधा रमण मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने पूजा-अर्जना की। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनको मंदिर के अंदर पूजा करते देखा जा सकता है। पिछली बार के लोकसभा सीट में भी बीजेपी की प्रत्याशी हेमा मालिनी ने इस सीट से चुनाव जीता था।
एक लाख 80 हजार वोटों से आगे हेमा मालिनी
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक इस वक्त हेमा मालिनी ने मथुरा सीट से बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं। उन्हें अबतक 2 लाख 85 हजार से भी ज्यादा वोट मिले हैं। हेमा मालिनी एक लाख 83 हजार से भी ज्यादा वोटों से बढ़त बनाई हुई है। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के मुकेश धनगर हैं।
हेमा मालिनी ने क्या कहा?
मथुरा में बड़ी बढ़त मिलने पर हेमा मालिनी ने खुशी जताई। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब नंबर ऊपर नीचे हो रहे थे तो उन्हें बहुत टेंशन हो रही थी, लेकिन अब आंकड़े उनके हक में आ रहे हैं। हेमा ने कहा कि यह बहुत ही रोमांचक पल है और उन्हें भरोसा है कि उनकी ही पार्टी आएगी और सरकार बनाएगी।
उन्होंने आगे कहा, "मेरा यहां मथुरा में रहना काफी जरूरी है क्योंकि मैं बृजवासियों के लिए बहुत कुछ करना चाहती हूं। मथुरा के लिए, वृंदावन के लिए… बहुत कुछ सोचा हुआ है और मैं जरूर करके जाऊंगी। बहुत कुछ प्लानिंग की है और यहां के लोग इस बार बहुत खुश होंगे।"
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के रुझानो में BJP को झटका, स्मृति ईरानी समेत मोदी के 6 मंत्री पीछे
Updated 15:25 IST, June 4th 2024