sb.scorecardresearch

Published 18:20 IST, June 2nd 2024

EXCLUSIVE/ 'आप चुनाव जीत जाते हैं तो EVM हीरो...', ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर बड़ा प्रहार

Lok Sabha Election: रिपब्लिक से एक्सक्लूसिव बातचीत में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर बड़ा प्रहार किया।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
 Jyotiraditya Scindia
Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia. | Image: Republic

Lok Sabha Election: रिपब्लिक से एक्सक्लूसिव बातचीत में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर बड़ा प्रहार किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आप चुनाव जीत जाते हो तो EVM हीरो बन जाता है और हार जाते हो तो वही EVM जीरो हो जाता है।

'चट भी मेरी, पट भी मेरी नहीं चलती'

ज्योदिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जिंदगी में चट भी मेरी, पट भी मेरी नहीं चलती। आप कर्नाटक जीत जाते हैं, हिमाचल जीत जाते हैं, तेलंगाना जीत जाते हैं तो ईवीएम हीरो है और लोकसभा हार जाते हैं तो ईवीएम जीरो है। ऐसा जिंदगी में नहीं चलता। उन्होंने कहा कि हमारे एमपी में एक प्रत्याशी होते थे- मदन लाल धरपकड़। देश के हर चुनाव में प्रत्याशी होते थे। जमानत जब्त होने के बाद भी प्रत्याशी होते थे। प्रश्न ये है कि कांग्रेस को देश की जनता ने स्ट्राइक आउट कर दिया है। 

एग्जिट पोल में बीजेपी की प्रचंड जीत

आपको बता दें कि जैसे ही लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को समाप्त हुई और एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे, देशभर में मोदी 3.0 की लहर एक बार फिर तेज हो गई। '400 पार' का लक्ष्य पहुंच के बाहर हो सकता है, लेकिन पीएम मोदी के निरंतर नेतृत्व ने गठबंधन को जोरदार जीत की ओर अग्रसर किया है।

अधिकांश एग्जिट पोल में 350+ सीटों की जबरदस्त संख्या का अनुमान लगाया गया है। रिपब्लिक-PMARQ और Matrize ने सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले NDA के लिए भारी जीत की भविष्यवाणी की है, जिसमें 353-369 सीटों की व्यापक जीत का संकेत दिया गया है।

आपको बता दें कि भाजपा ने 370 सीटें हासिल करने का लक्ष्य रखा है और अपने सहयोगियों के समर्थन से 400 के ऐतिहासिक मील के पत्थर को पार करने का लक्ष्य रखा है। 2019 के चुनावों में भाजपा ने 303 सीटों के साथ बड़ी जीत हासिल की थी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के समर्थन से 352 सीटों पर मजबूत हुई। दूसरी ओर, कांग्रेस 52 सीटों पर कामयाब रही और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) को 91 सीटें मिलीं।

ये भी पढ़ेंः 21 दिन बाद दिल्ली CM की तिहाड़ वापसी, अरविंद केजरीवाल ने किया सरेंडर

Updated 18:45 IST, June 2nd 2024