sb.scorecardresearch

Published 16:24 IST, June 17th 2024

EVM हैकिंग को संजय निरुपम ने किया खारिज,INDI पर किया सीधा अटैक! राहुल गांधी की जीत पर कह दी बड़ी बात

EVM चुनावी नतीजों के बाद फिर सुर्खियों में आ गया। इंडी ने 48 मतों की जीत को मुद्दा बना हंगामा खड़ा किया तो शिवसेना के संजय निरुपम ने तर्क से हकीकत समझाई!

Reported by: Kiran Rai
Follow: Google News Icon
  • share
Former Congress MP Sanjay Nirupam
Earlier on Wednesday, the Congress dropped Nirupam's name as a star campaigner, indicating the crisis was escalating. | Image: X

EVM Hacking Row: शिवसेना नेता संजय निरुपम ने ईवीएम हैकिंग की खबरों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने इस मसले को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडी के घटक दलों पर सीधा वार किया है। शिवसेना उबाठा और कांग्रेस से कुछ तर्कों के जरिए सवाल भी पूछ डाले।

संजय निरुपम ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जीत पर भी राय जाहिर की। विपक्षी गठबंधन के सवालों को झूठा करार दिया।  साथ ही शिवसेना यूबीटी के दिग्गजों से माफी भी डिमांड की।

अगर ऐसा होता तो राहुल...

संजय निरुपम ने कांग्रेस के दावों को खोखला साबित करते हुए तर्क से जताया कि ईवीएम हैकिंग पॉसिबल नहीं है। उन्होंने कहा- "2024 में जो चुनाव हुए हैं उसमें EVM हैक नहीं हुआ है। अगर EVM हैक हुआ होता तो राहुल गांधी 2 सीटों पर नहीं जीतते, अगर EVM हैक होता तो भाजपा सिर्फ 240 सीटों पर नहीं रुकती, अगर EVM हैक होता तो कांग्रेस को 99 सीटें नहीं मिलती..निश्चित तौर पर EVM हैक नहीं हुआ है। जो लोग चुनाव जीतने के बाद भी यह कह रहे हैं, तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए..."

'हार स्वीकार नहीं कर पा रहे वो'

वरिष्ठ नेता ने शिवसेना यूबीटी को सच का सामना करने की सलाह दी। उन्होंने कहा- शिवसेना (यूबीटी) उत्तर पश्चिम मुंबई की लोकसभा सीट 48 वोटों से हार गई। उन्हें यह सच स्वीकार करना चाहिए। दूसरी बात, संजय राउत हर दिन झूठ बोलते हैं। अगर आप मुझसे उनके झूठ के आधार पर सवाल पूछेंगे और मैं उनका जवाब दूंगा तो यह बहुत गलत होगा... अगर उत्तर पश्चिम में ईवीएम हैक हुई हैं, तो दक्षिण मध्य में भी ईवीएम हैक हो गई होंगी, फिर दक्षिण मुंबई में भी ईवीएम हैक हो गई होंगी, फिर उत्तर पूर्व में भी ईवीएम हैक हो गई होंगी।

अपने सांसदों से लें इस्तीफा, मांगे माफी

राउत ने एक सलाह भी अपने विपक्ष के साथियों को दी। उन्होंने कहा- सबसे पहले, उनके जो 2-3 सांसद जीते हैं, उनसे इस्तीफा मांगा जाना चाहिए। संजय राउत को यह झूठ फैलाने के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए। कल की खबर के आधार पर ईवीएम हैक होने की बात करने वाले आदित्य ठाकरे को भी माफ़ी मांगनी चाहिए।"

ईवीएम हैकिंग पर कोहराम

ईवीएम से छेड़छाड़ के दावों को लेकर रविवार को ताजा सियासी बहस शुरू हो गई जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एवं अन्य विपक्षी नेताओं ने एक खबर का हवाला दिया जिसमें दावा किया गया है कि 4 जून को मतगणना के दौरान वायकर के एक रिश्तेदार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से ‘‘कनेक्टेड’’ मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए पाया गया था।

हालांकि, लोकसभा सीट की निर्वाचन अधिकारी वंदना सूर्यवंशी ने इस खबर को ‘‘झूठी’’ बताकर खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि ईवीएम एक स्वतंत्र प्रणाली है और इसे ‘अनलॉक’ करने के लिए किसी ओटीपी की कोई जरूरत नहीं होती है।

ये भी पढ़ें- वायकर को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने से रोका जाना चाहिए: संजय राउत

Updated 16:24 IST, June 17th 2024