sb.scorecardresearch

Published 23:49 IST, May 22nd 2024

PM की दिल्ली रैली में खूब उमड़ी भीड़, 43 डिग्री तापमान के बीच मोदी-मोदी और जय श्रीराम के नारे

PM Modi को सुनने के लिए दिल्ली और आसपास के इलाकों से भारी भीड़ भगवा कपड़े पहनकर गर्मी के बावजूद द्वारका में भाजपा की चुनावी रैली में इकट्ठा हुई।

Edited by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
PM Delhi rally
PM की दिल्ली रैली | Image: @narendramodi

PM Modi in Dwarka: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुनने के लिए दिल्ली और आसपास के इलाकों से भारी भीड़ भगवा कपड़े पहनकर गर्मी के बावजूद बुधवार को यहां द्वारका में भाजपा की चुनावी रैली में इकट्ठा हुई। हरियाणा के गुरुग्राम निवासी अंकुश कुमार ने कहा कि वह अपराह्न दो बजे के आसपास सेक्टर 14 द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास रैली स्थल पर पहुंचे। गुरुग्राम में 25 मई को छठे चरण में दिल्ली के साथ मतदान होगा।

उन्होंने कहा, ''मैं यहां सिर्फ प्रधानमंत्री को देखने आया हूं।'' राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री अधिक है और यह 'येलो' अलर्ट जोन में रहा।

अबकी बार 400 पार के नारे

"मोदी, मोदी" और "जय श्रीराम" नारों के बीच प्रधानमंत्री शाम करीब 6:15 बजे मंच पर पहुंचे, तो महिलाओं समेत कई लोगों ने ढोल की थाप पर नृत्य किया। उन्होंने मोदी का स्वागत करते हुए "मोदी जी को जय श्रीराम" और "अबकी बार 400 पार" के नारे लगाए।

प्रधानमंत्री की जनसभा में उमड़ी भीड़

शाहदरा से रैली स्थल पर पहुंचीं कृष्णा देवी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी का भाषण सुनने के लिए दिल्ली से ही नहीं, देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग पहुंचे हैं।" रैली में एक अन्य व्यक्ति करण सिंह ने कहा, "हम एक 'मजबूत सरकार' चाहते हैं, न कि 'मजबूर सरकार'। हम देश भर में विकास देख रहे हैं, एक्सप्रेसवे को देखें। मौसम चाहे कैसा भी हो, प्रधानमंत्री के संबोधन में इस तरह की भारी भीड़ की हमेशा उम्मीद की जाती है।”

यह भी पढ़ें : Delhi Metro के लाखों पैसेंजर्स के लिए खबर, दिल्ली लोकसभा चुनाव के दिन बदला समय; जान लें टाइमिंग

दिल्ली की निवासी ने गिनाई बीजेपी की उपल्ब्धियां  

दिल्ली की निवासी करुणा सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह, 2016 में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का उल्लेख करते हुए कहा, “हम भाग्यशाली हैं कि हमें ऐसे क्षण देखने को मिले।”

यह भी पढ़ें : Kedarnath Yatra में उमड़ा सैलाब, कपाट खुलने के बाद साढ़े 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके है दर्शन

Updated 08:54 IST, May 23rd 2024