Published 18:11 IST, June 4th 2024
'ये संविधान बचाने की लड़ाई थी, गरीबों ने दिया साथ', नतीजों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले
राहुल गांधी ने इस जीत का क्रेडिट गरीब जनता को दिया। साथ ही कहा कि ये संविधान बचाने की लड़ाई थी।
Rahul Gandhi On Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान पत्रकारों से रूबरू हुआ। रुझानों में सैकड़ा जड़ने के बाद ये पत्रकार वार्ता बुलाई गई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सबसे पहले पीसी को संबोधित किया और दावा किया कि ये जनता का फैसला है।
खड़गे के बाद राहुल ने जनता का धन्यवाद अदा किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "यह चुनाव INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक राजनैतिक दल के खिलाफ नहीं लड़ी, यह चुनाव हम भाजपा, हिंदुस्तान की संस्था, सीबीआई-ED, इन सबके खिलाफ लड़े, क्योंकि इन संस्थाओं को नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी ने डराया-धमकाया... लड़ाई संविधान को बचाने की थी..."
सच बताऊं मेरे दिमाग में नहीं था...- राहुल
राहुल ने आगे कहा- मैं सच बताऊं तो मेरे माइंड में था कि जब हमारा अकाउंड सीज किया, सीएम को जेल में डाला तब मेरे मांइड में था, जनता संविधान बचाने लड़ेगी... देश मोदी-शाह को नहीं चाहता। जनता से, इंडिया गठबंधन के पार्टनर को और अपने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करना चाहता हूं। आपने संविधान बचाने का सबसे बड़ा कदम ले लिया है। हमने हिंदुस्तान को नया विजन दिया।
हम रिजल्ट स्वीकारते हैं-मल्लिकार्जुन खड़गे
इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम रिजल्ट को स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि यह जनता की जीत है। भाजपा ने एक व्यक्ति के नाम पर वोट मांगे, यह उनकी हार है।
रुझानों में बन रही एनडीए सरकार
लोकसभा की 543 में से 542 सीटों पर काउंटिंग अब भी जारी है। रुझानों में भाजपा बहुमत से भले दूर है लेकिन सरकार एनडीए की ही बनती दिख रही है। बीजेपी को 32 से ज्यादा सीटों का नुकसान दिख रहा है। 2019 में पार्टी को 303 सीटें मिली थीं और इस बार 400 पार का नारा था।
शाम 6 बजे तक का रिजल्ट
चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक- बीजेपी 64 सीट जीत चुकी है और 176 पर आगे है इस तरह कुल 240 बीजेपी के खाते में जाती दिखीं। वहीं कांग्रेस 27 पर जीत चुकी है और 71 पर आगे है सो कुल 98 उसके पॉकेट में थीं।
Updated 21:58 IST, June 4th 2024