sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:36 IST, June 14th 2024

लोकसभा चुनाव में NDA की जीत पर कम नहीं हो रही कांग्रेस की बौखलाहट, PM मोदी के खिलाफ क्या कह दिया?

Kharge on PM Modi: लोकसभा चुनाव में NDA की जीत पर कांग्रेस की तिलमिलाहट कम होने का नाम नहीं ले रही है।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
‘Kharge? I don’t even know his name': JD(U) MLA Disparages Cong Chief
Mallikarjun Kharge | Image: PTI

Kharge on PM Modi: लोकसभा चुनाव में NDA की जीत पर कांग्रेस की तिलमिलाहट कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर NDA को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा?

मल्लिकार्जुन खड़गे भी लोकसभा चुनाव में इंडी की हार को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि NDA की सरकार गलती से बनी है। PM मोदी के पास जनादेश नहीं है। खड़गे ने कहा है कि यह अल्पमत की सरकार है और कभी भी गिर सकती है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने NDA को सलाह देते हुए कहा कि हम तो यही कहेंगे कि अच्छे से चलें, लेकिन PM मोदी की आदत है कि जो चीज ठीक से चलती है, उसे चलने नहीं देते। हम अपनी ओर से देश को मजबूत करने के लिए सहयोग करेंगे।

'फर्जी खबरों की फैक्टरी है कांग्रेस'

इससे पहले कांग्रेस की केरल इकाई की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 'मार्गदर्शक मंडल' में 'आधिकारिक रूप से' शामिल किए जाने के दावे के बाद केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी ने पलटवार किया था और उसे 'फर्जी खबरों की फैक्टरी' करार दिया।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा था कि अगस्त 2014 में इसके गठन के समय से ही मोदी और सिंह पार्टी के 'मार्गदर्शक मंडल' का हिस्सा रहे हैं। कांग्रेस की केरल इकाई ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'भाजपा की वेबसाइट के मुताबिक मोदी और राजनाथ सिंह आधिकारिक तौर पर मार्गदर्शक मंडल में प्रवेश कर गए हैं।"

विपक्षी दल ने भाजपा की वेबसाइट का लिंक साझा करते हुए पूछा, ''क्या यह संकेत है कि शक्ति परीक्षण विफल होने जा रहा है और क्या यह आपदा के बाद की स्थिति को पूर्वाभ्यास है?'' केरल कांग्रेस के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूनावाला ने पलटवार किया और कहा कि तथ्य यह है कि 26 अगस्त 2014 को पार्टी के 'मार्गदर्शक मंडल' में पांच भाजपा नेताओं को शामिल किया गया था। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह और मोदी शामिल थे।पूनावाला ने आरोप लगाया, "भाजपा का प्रेस नोट उसी वेबसाइट पर है, लेकिन 'गालीबाज कांग्रेस' फर्जी खबरों की फैक्टरी बन गई है।"

(इनपुटः PTI भाषा के साथ)

ये भी पढ़ेंः रॉड, धारदार चाकू, जानलेवा हथियार... स्वास्थ्य विभाग के अफसर के घर में घुसीं 5 महिलाएं; VIDEO

अपडेटेड 17:02 IST, June 14th 2024