पब्लिश्ड 17:07 IST, June 6th 2024
CM एकनाथ शिंदे ने नवनिर्वाचित सांसदों को मिलने बुलाया, साथ किया लंच…फिर लोकसभा चुनाव पर समीक्षा
CM Eknath Shinde ने सभी 7 सांसदों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और उनसे बातचीत की। साथ ही यह समीक्षा भी की गई कि चुनाव में कहां...
Maharashtra Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद देशभर में चर्चाएं तेज हैं, बात करें महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव की तो यहां बड़ी उलटफेर नजर आई। महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटें हैें, जिसमें से एनडीए को 17 सीटें मिली, वहीं, कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और NCP (शरदचंद्र पवार) ने 30 सीटों पर कब्जा किया है। ऐसे में चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सभी शिवसेना के नवनिर्वाचित सांसदों को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मिलने के लिए बुलाया है।
शिवसेना के सभी नवनिर्वाचित सांसदों के लिए खास लंच और मीटिंग रखी गई थी, इस मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी 7 सांसदों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और उनसे बातचीत की। साथ ही यह समीक्षा भी की गई कि चुनाव में कहां और कैसे पीछे रह गए।
दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं एकनाथ शिंदे
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी से मुताबिक गुरुवार यानी आज शाम सीएम एकनाथ शिंदे अपने चुने गए सभी सांसदों के साथ दिल्ली जा सकते हैं। ऐसी चर्चाएं भी सामने आ रही है कि मोदी सरकार के तीसरे कैबिनेट में दे गुट ने 2 से तीन मंत्री पद की डिमांड की है।
नवनिर्वाचित सांसदों के साथ लंच का प्रोग्राम
सरकारी निवास वर्षा पर श्रीकांत शिंदे, नरेश म्हस्के, प्रतापराव जाधव, संदीपन भुमरे, दरिशशील माने, रवींद्र वायकर और श्रीरंग बारणे समेत नवनिर्वाचित सांसदों ने लंच किया। साथ ही इस अवसर पर सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने सभी सांसदों को शॉल और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। वहीं स्नुशा श्रीमती वृषाली शिंदे ने इन सभी सांसदों का अभिनंदन किया।
एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 15 सीटों पर चुनाव लड़ा
लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 15 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से सात सीट पर उसने जीत का परचम लहराया। उधर उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने 21 सीटों पर चुनाव लड़ा और उसे 9 पर सफलता मिली है।
अपडेटेड 17:23 IST, June 6th 2024