sb.scorecardresearch

Published 19:09 IST, June 5th 2024

PM मोदी के बगल में चंद्रबाबू फिर नीतीश, उनके चेहरे पर मुस्कान...NDA की बैठक में कैसा था माहौल,VIDEO

Lok Sabha Elections: NDA की बैठक में चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार PM मोदी के पास बैठे नजर आए।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share

Lok Sabha Elections: NDA की बैठक में चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार PM मोदी के पास बैठे नजर आए। इस दौरान नीतीश कुमार मुस्कुराते हुए दिखे तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर भी मुस्कान नजर आई।

आपको बता दें इस बैठक में NDA के सभी घटक दलों ने PM मोदी को अपना समर्थन पत्र सौंपा। बताया जा रहा है कि आज शाम 7.30 बजे पीएम मोदी और उनके सहयोगी दलों के नेता राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने की पेशकश करने वाले हैं।

मीटिंग में कौन-कौन नेता?

  • नरेंद्र मोदी, पीएम
  • जे.पी.नड्डा, भाजपा
  • राजनाथ सिंह, बीजेपी
  • अमित शाह, बीजेपी
  • चंद्रबाबू नायडू, टीडीपी
  • नीतीश कुमार, जेडीयू
  • एकनाथ शिंदे, एसएचएस
  • एच.डी. कुमारस्वामी, जद (एस)
  • चिराग पासवान, एलजेपी (आरवी)
  • जीतन राम मांझी, हम
  • पवन कल्याण, जेएसपी
  • सुनील तटकरे, राकांपा
  • अनुप्रिया पटेल, एडी(एस)
  • जयंत चौधरी, रालोद
  • प्रफुल्ल पटेल, एनसीपी
  • प्रमोद बोरो, यूपीपीएल
  • अतुल बोरा, एजीपी
  • इंद्रा हैंग सुब्बा, एसकेएम
  • सुदेश महतो, आजसू
  • राजीव रंजन सिंह, जदयू 
  • संजय झा, जदयू

राष्ट्रपति से नहीं मिलेंगे नीतीश

सरकार बनाने का दावा लेकर PM मोदी समेत कई नेता आज राष्ट्रपति से मिलने पहुंच रहे हैं। इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार आज राष्ट्रपति से मिलने नहीं जा रहे हैं। ललन सिंह ने एक बयान में कहा है कि नीतीश कुमार आज सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेंगे। 7 जून को NDA संसदीय दल की बैठक के बाद ही सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। 

इसके साथ ही ये भी जानकारी सामने आ रही है कि नीतीश कुमार के 8 तारीख तक दिल्ली में रहने की संभावना है। ऐसे में सोशल मीडिया पर इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या नीतीश कुमार इंडी के साथ जाने की संभावनाओं पर विचार करने लगे हैं? 

आपको बता दें कि NDA की बैठक में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को पीएम मोदी के साथ देखा गया था और नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को अपना समर्थन पत्र भी सौंपा था, जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि अब सभी दल एक साथ हैं। हालांकि, नीतीश कुमार ने फिर से एनडीए को चिंता में डाल दिया है। संभावना जताई जा रही है कि तेजस्वी के साथ 1.5 घंटे की फ्लाइट में ही उन्होंने ये फैसला ले लिया था कि वो आज NDA सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेंगे। इसका ये भी मतलब हो सकता है कि नीतीश कुमार अभी किंगमेकर की पॉजिशन पर हैं, ऐसे में वो NDA को समर्थन देने से पहले अपनी डिमांड पूरी कराने की पूरी कोशिश करेंगे। ऐसे में देखना है कि सियासी हलचल अब क्या मोड़ लेती है।

ये भी पढ़ेंः फ्लाइट में CM नीतीश से क्या बातचीत हुई? INDI की बैठक से ऐन पहले तेजस्वी बोले- ये सारी बातें बाहर...

Updated 20:03 IST, June 5th 2024