sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:33 IST, June 3rd 2024

'एग्जिट पोल एग्जैक्ट पोल है, जो जीता वही सिकंदर...', Exit poll पर उठते सवालों के बीच ऐसा किसने कहा?

एग्जिट पोल के लेकर इंडी अलायंस के आरोप प्रत्यारोप के बीच बीजेपी नेता शाइना एनसी ने सोनिया गांधी को नेक सलाह दी है।

Reported by: Kiran Rai
Follow: Google News Icon
  • share
pm modi mallikarjun kharge and mamata banerjee
पीएम मोदी, मल्लिकार्जुन खड़गे और ममता बनर्जी | Image: x/collage (republic)

Shaina NC on Exit Poll 2024:  चुनाव पूर्व सर्वेक्षण नतीजे यानि एग्जिट पोल जारी होते ही विपक्षी खेमे में अजीब से खलबली मच गई है। हताशा, निराशा के बीच सरकारी मशीनरी को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं तो कांग्रेस कद्दावर जयराम रमेश के एक बयान ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत ईसी को लेकर जो बयान दिया उस पर ईसी के साथ ही बीजेपी ने भी रिएक्ट करना शुरू कर दिया।

जयराम रमेश ने 1 जून को विवादास्पद पोस्ट डाला था। लिखा था  कि वोटिंग खत्म होने के बाद देश भर के 150 जिलाधिकारियों को फोन किया गया। रमेश की इस पोस्ट को ईसी ने भी गंभीरता से लिया और उन्हें तलब भी किया। यही बयान उनके गले की फांस बन गया है और बीजेपी लगातार उनसे सवाल पूछ रही है।  शाइना एनसी ने भी कांग्रेस आलाकमान से कुछ सवाल पूछते हुए सच स्वीकारने की सलाह दी है।

अफवाहों पर ध्यान न दें- शाइना एनसी

बीजेपी नेत्री शाइना एनसी ने एग्जिट पोल पर विपक्ष के आरोपों पर कहा-जनता मोदी जी से प्रेरित है, जीत बीजेपी और एनडीए की होनी है...अब ऐसे में किसी अफवाह में जाने की जरूरत नहीं है...4 जून को 140 करोड़ भारतीयों की जीत पक्की है...ये जीत बीजेपी के 11 करोड़ कार्यकर्ताओं की भी है जिन्होंने दिन-रात मेहनत की, कोई अगर मगर में जाने की जरूरत नहीं।

‘एग्जिट पोल एग्जैक्ट’

शाइना एनसी ने एग्जिट पोल को ही सटीक पोल बताया। उन्होंने कहा- एग्जिट पोल, एग्जैक्ट पोल हैं... तहकीकात जब होती है जब आप जमीन पर जनता से संपर्क साधते हैं...सैंपल सर्वे के आधार पर हार जीत तय होती है...सोनिया गांधी को यही कहूंगी कि जो जीता वही सिकंदर... प्रजातंत्र  की खूबी ये है कि मैंडेट दिया है मोदी जी को, बीजेपी को, उनके नेतृ्त्व में बीजेपी को सक्षम, स्थिर सरकार मिलने जा रही है। जब आप ये पचा पाएं तो आप बेकार के बहाने नहीं बनाएंगे।

ईसी पर आरोप गलत

शाइना एनसी ने ईसी को लेकर विपक्षी गठबंधन की ओर से उठ रहे सवालों को भी बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा- आप जब इलेक्शन कमीशन पर सवाल उठाते हैं तो आप प्रजातंत्र पर सवाल उठा रहे हैं... कांग्रेस हार स्वीकार नहीं कर सकती है तो उन्होंने अफवाहें फैलाई है। आप मुद्दों पर संवाद कीजिए, अफवाहों पर लोगों को गुमराह मत कीजिए।

ये भी पढ़ें- जयराम के आरोपों पर BJP का पलटवार, वजह का खुलासा करते हुए शाजिया ने पूछा- बताएं DM को कब किया फोन?

अपडेटेड 19:33 IST, June 3rd 2024