sb.scorecardresearch

Published 06:44 IST, May 29th 2024

'ममता बनर्जी को शपथ ग्रहण का देंगे न्योता, आम-मिठाई..', PM मोदी के रोड शो के बाद BJP ने भरी हुंकार

पीएम मोदी ने कोलकाता से उत्तर 24-परगना के बारासात में रोड शो किया। बीजेपी इस रोड शो को ऐतिहासिक बताती नजर आ रही है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi vs Mamata Banerjee
पीएम मोदी और ममता बनर्जी | Image: PTI, X

PM Modi Road Show in Kolkata: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के लिए प्रचार में पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में पूरी ताकत झोंक दी हैं। प्रधानमंत्री दावा कर रहे हैं कि इस बार BJP की इस बार बेस्ट परफॉर्मेंस बंगाल में होगी। उन्होंने मंगलवार (28 मई) को पश्चिम बंगाल में दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया और कोलकाता में मेगा रोड शो भी किया। वहीं, आज (29 मई) को भी आज यहां प्रधानमंत्री जनसभाएं करेंगे।

पीएम मोदी ने कोलकाता से उत्तर 24-परगना के बारासात में रोड शो किया। उनका ये रोड शो कई मायनों में खास था। पीएम मोदी के रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा। बीजेपी इस रोड शो को ऐतिहासिक बताती नजर आ रही है। इस बीच BJP नेता सुकांत मजूमदार ने पीएम मोदी के रोड शो के बाद हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ऐसा रोड शो कभी नहीं देखा।

'कभी नहीं देखा ऐसा रोड शो'

पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने PM मोदी के रोड शो पर कहा, "यह अभूतपूर्व था, किसी भी नेता का ऐसा रोड शो हमने पश्चिम बंगाल में कभी नहीं देखा। ममता बनर्जी को शपथ ग्रहण का न्योता मिल जाएगा, मैं उनसे आग्रह करूंगा कि वे जरूर जाएं और आम और मिठाई लेकर जाएं।"

ममता बनर्जी ने भी किया रोड शो

पीएम मोदी के अलावा मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोनों ने ही रोड शो किया। दोनों के रोड शो के बीच केवल 6 किमी की दूरी थीं। सीएम ने सेंट्रल कोलकाता में टीएमसी के प्रत्याशी के जनता से समर्थन मांगा।

एक जून को बंगाल की 9 सीटों पर वोटिंग

बता दें कि एक जून को आखिरी चरण के मतदान के लिए वोटिंग होनी है। इसमें पश्चिम बंगाल की 9 सीटें भी शामिल हैं। BJP की कोशिश है कि वह पश्चिम बंगाल में पिछले लोकसभा चुनाव से बेहतर प्रदर्शन करें, इसलिए पार्टी ने यहां पूरी ताकत झोंक दी है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल मैदान में उतरे हुए हैं और ताबड़तोड़ प्रचार करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 400 सीट आते ही PoK पर एक्शन शुरू...लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले CM हिमंता का बड़ा बयान

Updated 08:36 IST, May 29th 2024