sb.scorecardresearch

Published 21:05 IST, June 4th 2024

हरियाणा के कुरुक्षेत्र से BJP उम्मीदवार नवीन जिंदल की जीत, बोले- मैं कुरुक्षेत्र के लोगों का प्यार..

हरियाणा के कुरुक्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नवीन जिंदल की जीत, बोले- 'मैं कुरुक्षेत्र के लोगों का प्यार…'

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Naveen Jindal
नवीन जिंदल की जीत | Image: @MPNaveenJindal

Kurukshetra Loksabha Election 2024: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बीजेपी के उम्मीदवार नवीन जिंंदल अपनी पुरानी पिच पर खेलते हुए जीत हासिल की है। नवीन जिंदल 2004 और 2009 में भी इस सीट से जीत कर संसद पहुंच चुके हैं, हालांकि उस वक्त वह कांग्रेस में थे लेकिन इस बार वह बीजेपी के टिकट पर लड़े और बढ़त हासिल करते हुए जीत गए। नवीन जिंदल ने जीत के बाद कुरुक्षेत्र के लोगों के समर्थन और प्यार के लिए आभार जताया है।   

हरियाणा के कुरुक्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नवीन जिंदल ने कहा कि, ‘मैं कुरुक्षेत्र के लोगों का प्यार और समर्थन दिखाने और मुझे देश की सेवा करने का मौका देने के लिए आभारी हूं। बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए निश्चित रूप से सरकार बनाएगी।" 

नवीन जिंदल और सुशील कुमार के बीच दिखा मुकाबला

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान हुए थे, इसके बाद 4 जून यानी आज परिणाम सामने आ गए। लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में काफी सियासी घमासान देखने को मिला, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार नवीन जिंदल के साथ जेजेपी के उम्मीदवार पाला राम सैनी के बीच माना जा रहा था, हालांकि INDI गठबंधन की ओर से इस सीट पर आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार गुप्ता मुकाबले को त्रिकोणीय बनाते नजर आए। 

PC : नवीन जिंदल / ANI

हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर बीजेपी के नवीन जिंदल शुरुआती रुझानों में प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता से पीछे चल रहे थे, लेकिन अचानक दोपहर के बाद उन्होंने छलांग लगाई। 

जिंदल को तीसरी बार हैट्रिक लगवाने का क्रेडिट मिला  

कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर अब तक कोई राजनीतिक पार्टी लगातार तीसरी बार जीत दर्ज नहीं कर पाई है। लेकिन नवीन जिंदल को इसका क्रेडिट दिया गया, क्योंकि लगातार तीसरी बीजेपी को जीत दिलाने वाले नवीन जिंदल ही है।

PC : PTI 

बता दें इससे पहले 2014 में बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार सैनी और फिर 2019 में नायब सिंह सैनी (जो वर्तमान में मुख्यमंत्री हैं) ने बीजेपी की टिकट पर जीत दर्ज की थी। अब नवीन जिंदल बीजेपी को कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर हैट्रिक लगवाने वाले प्रत्याशी बन गए हैं। 

यह भी पढ़ें : ‘मैं भावुक हूं इस वक्त..मंडी की जनता का आभार’ जीत का सर्टिफिकेट मिलने के बाद कंगना रनौत का बयान

कुरुक्षेत्र लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे भी देखें

कुरुक्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र से नायब सिंह सैनी (वर्तमान मुख्यमंत्री) ने 2019 में 6,86,588 वोटों से जीत दर्ज की थी। सैनी ने निर्मल सिंह को 3,82,866 वोटों के अंतर से हराया था। वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार निर्मल सिंह ने 3,03,722 वोट हासिल किए थे।

यह भी पढ़ें : Kurukshetra Lok Sabha : वो सीट जहां 37 साल बाद खिला कमल, फिर BJP का दबदबा 

Updated 21:05 IST, June 4th 2024