पब्लिश्ड 18:39 IST, March 29th 2024
उद्धव ने खुद को कमजोर कर लिया है... एक महिला से लड़ नहीं सके तो जेल में डाल दिया- बोलीं नवनीत राणा
अमरावती से सांसद और फायर ब्रांड नेता नवनीत राणा ने देश के गृहमंत्री से मुलाकात कर 400 पार का संकल्प दोहराया। साथ ही उद्धव ठाकरे को कमजोर भी बताया।
लोमस झा
Navneet Rana: अमरावती से सांसद नवनीत राणा 28 मार्च 2024 को भाजपा में शामिल हुईं और अगले दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से रूबरू हुईं तो दावा किया कि भाजपा 400 पार का लक्ष्य आराम से और जरूर हासिल कर लेगी। पति रवि राणा भी मौजूद थे।
राणा ने अमित शाह और बीजेपी का आभार जताया और भविष्य के लिए आशीर्वाद मांगा। पहले निर्दलीय चुनाव लड़ जीत हासिल करने वाली राणा ने कहा अब वो भाजपा की कार्यकर्ता बनकर काम करेंगी। भाजपा में शामिल होने के बाद बीजेपी ने उन्हें अमरावती से टिकट दिया है। नवनीत राणा अपने समर्थकों के साथ नागपुर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के आवास पर सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हुई थीं।
मैं सैनिक की बेटी...भाजपा ने दिया मौका
सांसद ने कहा- मैं सैनिक की बेटी हूं और भाजपा ने एक सामान्य बेटी को भी मौका दिया है अपने साथ जुड़ने का यह एक बड़ा मैसेज जाता है। मैं एक नई इनिंग की शुरुआत करूंगी और मैं अपने क्षेत्र में भाजपा को ज्यादा से ज्यादा सीट मिले इसको लेकर के मेरा प्रयास जारी रहेगा...एनडीए को 400 प्लस करने में अमरावती सबसे बड़ा योगदान देने वाला क्षेत्र साबित होगा।
उद्धव ठाकरे कमजोर
राणा यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने शिवसेना (उद्धव गुट) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को कमजोर बताया। कहा कि उन्होंने अपने आप को खुद ही कमजोर कर लिया है, देश ने उनकी कमजोरी को पहले ही देख चुका है कि जब वह एक महिला से लड़ नहीं सके तो उनको जेल में डाल दिया। दिल्ली में होने वाली विपक्षी महागठबंधन की रैली पर भी बोलीं। उन्होंने कहा- विपक्ष केवल अपने परिवार को बचाने के लिए अपने पैसे को बचाने के लिए अपनी गद्दी बचाने के लिए रैली करती है और जब हमारे पीएम नरेंद्र मोदी रैली करते हैं तो वह देश को एकजुट करने के लिए रैली करते हैं।
बता दें, अप्रैल 2022 में मुंबई पुलिस ने नवनीत राणा के खिलाफ FIR दर्ज की थी। उन्हें और उनके पति को तत्कालीन CM उद्धव ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की चेतावनी के बाद गिरफ्तार किया गया था। उन पर “विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता पैदा करने” का आरोप लगा था। उनके पति रवि राणा भी निर्दलीय विधायक हैं।
अपडेटेड 19:45 IST, March 29th 2024