Published 15:01 IST, June 4th 2024
नीतीश कुमार पर फिर से डोरे डालने लगा INDI गठबंधन, JDU बोली- वो आत्ममुग्ध वाली राजनीति से दूर...
बिहार की 40 लोकसभा सीटों के रुझान में अब तक JDU का कद बढ़ता दिख रहा है। यही वजह है कि CM नीतीश कुमार के अगले कदम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
Manoj Jha on Nitish Kumar: राजद नेता मनोज झा ने कहा है कि इंडी अलायंस में नीतीश कुमार महागठबंधन के सूत्रधार रहे हैं इसलिए देश हित में वो कुछ अलग सोच सकते हैं।
उन्होंने राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें तल्खी कम आसक्ति ज्यादा दिख रही थी।
सूत्रधार तो नीतीश ही...
मनोज झा ने चुनावी रुझानों पर कहा- आज नीतीश जी इस गठबंधन के सूत्रधार हैं...हालांकि बाद में उन्होंने निर्णय लिया...जहां तक मैं उनकी राजनीति को समझता हूं...तेजस्वी बार बार कहते हैं कि कुछ बड़ा होगा...मुझे लगता है कि नीतीश और चंद्रबाबू नायडू देश को आत्ममुग्ध, आत्मकेंद्रित और बदले की राजनीति से देश को दूर ले जाना चाहेंगे।
400 पार पर भी बोले झा
झा ने बीजेपी के उस नारे पर भी रिएक्ट किया जिसमें 400 पार की बात थी। उन्होंने कहा-आज वो सन्नाटे में पड़े हुए हैं...बीजेपी बहुमत से अभी भी दूर है...400 पार का गुब्बारा फट गया है।
बिहार में काउंटिंग
बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के लिए मतगणना जारी है। इसमें भी खासतौर पर जदयू ने कमाल कर दिखाया है। इसलिए नीतीश चर्चा में हैं। बीजेपी को कुछ सीटों का नुकसान होता दिख रहा है। लालू यादव का भी दम दिख रहा है। खबर लिखे जाने तक जदयू 15, बीजेपी 13, चिराग की पार्टी 5, राजद 3, लेफ्ट पार्टी 2 और कांग्रेस 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है।
ये भी पढ़ें- Amethi: स्मृति को कांग्रेस ने दिया झटका, तो प्रियंका का आया प्यारा संदेश-किशोरी भैया, मुझे कोई शक..
Updated 15:13 IST, June 4th 2024