Published 20:09 IST, May 20th 2024
मुझ पर सबसे बड़ा आरोप यह था कि मेरे पास 250 जोड़ी कपड़े हैं : प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उनके राजनीतिक करियर में उन पर सबसे बड़ा आरोप यह था कि उनके पास 250 जोड़ी कपड़े हैं।
Lok Sabha Election: अपने पहनावे को लेकर अक्सर विपक्ष के निशाने पर रहने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उनके राजनीतिक करियर में उन पर सबसे बड़ा आरोप यह था कि उनके पास 250 जोड़ी कपड़े हैं।
मोदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि यह आरोप कांग्रेस नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री अमर सिंह चौधरी ने लगाया था और उन्होंने एक जनसभा में इसका जवाब दिया था।
'कैसा मुख्यमंत्री चाहिए 250 करोड़ चुराने वाला या 250 कपड़ों...'- पीएम
मोदी ने कहा, ‘‘मैंने लोगों से पूछा कि क्या वे ऐसा मुख्यमंत्री चाहते हैं, जिसने 250 करोड़ रुपये चुराए हों या ऐसा मुख्यमंत्री जिसके पास 250 जोड़ी कपड़े हों। गुजरात के लोगों ने एक स्वर में जवाब दिया था कि 250 जोड़ी कपड़ों वाला मुख्यमंत्री ठीक रहेगा।’’
गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान की घटना को याद करते हुए, मोदी ने कहा कि उन्होंने एक जनसभा में चौधरी के आरोपों को स्वीकार कर लिया था, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने गलत आंकड़े बताए थे।
या तो 250 में से शून्य गलत है या संख्या दो गलत - पीएम मोदी
मोदी ने कहा, ‘‘उस दिन मेरी एक जनसभा थी, जहां मैंने कहा कि मैं इस आरोप को स्वीकार करता हूं, लेकिन या तो (250 में से) शून्य गलत है या संख्या दो गलत है। फिर भी मैं आरोप स्वीकार करता हूं।’’
पिछले एक दशक में, विपक्ष ने प्रधानमंत्री की उनके पहनावे को लेकर आलोचना की है। हाल में, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी के कपड़ों को लेकर कटाक्ष करते हुए दावा किया था कि वह प्रति माह 1.6 लाख रुपये का वेतन अर्जित करते हैं, लेकिन महंगे वस्त्र पहनते हैं।
Updated 20:09 IST, May 20th 2024