sb.scorecardresearch

Published 09:57 IST, April 8th 2024

'आएगा तो मोदी ही, क्योंकि...' जनता से भरवाई हामी, फिर CM हिमंता बिस्वा सरमा ने कर दिया बड़ा दावा

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बड़ा दावा किया है। ये कि एक बार फिर मोदी सरकार बननी तय है। यही नहीं उन्होंने जनता से हामी भी भरवाई है!

Reported by: Kiran Rai
Follow: Google News Icon
  • share
himanta biswa sarma during campaign
चुनाव प्रचार के दौरान हिमंता | Image: x/@himantabiswa

Himanata Biswa Sarma Election Campaign: असम के फायर ब्रांड सीएम और बीजेपी के स्टार प्रचारक हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पोस्ट में एक जनसभा का वीडियो साझा किया। 36 सेकंड के वीडियो में लोग वंदे मातरम और फिर एक बार मोदी सरकार का नारा लगाते देखे-सुने जा सकते हैं।

सरमा इन दिनों असम के तूफानी दौरे पर हैं। ये वीडियो होजाई का है। यहां से उन्होंने कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। पोस्ट में दावा है कि सशक्त भारत का संकेत है। ये भी कि चप्पा चप्पा भाजपा नाम से गूंज रहा है। वैसे पहली बार नहीं है कि सरमा अपनी मौजूदगी से लोगों में जोश भर रहे हैं। जोरहाट में ही उन्होंने अपने नृत्य कौशल से सबको चौंका दिया था। जोरहाट में उन्होंने बीजेपी के थीम सॉंग पर गजब का डांस किया था। 

सोशल पोस्ट में  भरवाई हामी

इस वीडियो में जहां तक नजर जाती है लोगों का अंबार दिखता है। सरमा स्टेज पर हैं दोनों हाथ उठाकर वंदे मातरम कहते दिख रहे हैं। प्रत्युत्तर में जनता भी दोहराती है। स्टार प्रचारक ने यही वीडियो साझा कर एक्स पर लिखा- Know and see why आएगा तो मोदी ही... वंदे मातरम और फिर एक बार मोदी सरकार के ध्वनि से गूँज उठा है पूरा असम!


13 सीटों पर जीत का विश्‍वास

असम से निवर्तमान लोकसभा में भाजपा के 9 सांसद हैं जो अभी तक राज्य में उसका सबसे उम्दा प्रदर्शन रहा है। सरमा को विश्वास है और दावा भी करते हैं कि इस बार 13 सीट जीतेंगे। वैसे बीजेपी 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 2 सीट उसने सहयोगी दल असम गण परिषद और एक यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल के लिए छोड़ी है। 

ये भी पढ़ें- सात समंदर पार भी 'मोदी का परिवार', 'अब की बार 400 पार' का नारा लगाते अमेरिका की सड़कों पर दिखे लोग

Updated 10:46 IST, April 8th 2024