sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:11 IST, June 9th 2024

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले आया अखिलेश यादव का बयान, जानिए क्या कहा

Narendra Modi oath-taking ceremony: नरेंद्र मोदी के PM पद की शपथ से पहले अखिलेश यादव का बयान आया है।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Akhilesh Yadav
Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav | Image: PTI

Narendra Modi oath-taking ceremony: नरेंद्र मोदी के PM पद की शपथ से पहले अखिलेश यादव का बयान आया है। अखिलेश यादव ने इंडी और सपा की जीत का गुणगान करते हुए सोशल मीडिया के महत्व को बताया है।

क्या बोले अखिलेश यादव?

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा- 'इंडिया गठबंधन और सपा की जीत में जनता की भावनाओं को हम सब तक पहुंचाने के लिए जिन्होंने अपने साधन जुटाकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर सक्रिय रहकर दिन-रात काम किया, उन सबका अतुलनीय योगदान किसी भी धन्यवाद से कहीं अधिक है।'

उन्होंने आगे कहा- 'ऐसे सभी ‘सोशल मीडिया वॉलंटियर्स’ ने हमारी बात भी जनता तक पहुंचायी, इस तरह उनका ‘संवाद-सेतु’ बनना भारत के लोकतंत्र के पुनर्जागरण और संविधान की पुनर्स्थापना में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। भारत में ‘सोशल मीडिया’ और ‘सिटीजन जर्नलिज्म’ सामाजिक न्याय की मशाल का वाहक बन गया है। आप सभी सकारात्मक सोच के साथ सक्रिय रहें, आंदोलनरत रहें। सबको बहुत-बहुत धन्यवाद, सबका आभार!'

जीतन राम मांझी का भी बयान आया सामने

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) के प्रमुख जीतन राम मांझी को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है। जीतन राम मांझी के नाम की चर्चा जोरों पर है और उनका नाम संभावित मंत्रियों की लिस्ट में गिना जा रहा है। इसी बीच अब जीतन राम मांझी ने खुद भी संकेत दे दिए हैं कि उन्हें मोदी सरकार में जिम्मेदारी मिलने वाली है।

राजग गठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी ने तमाम अटकलों और कयासों के बीच गया और बिहार की जनता के नाम शुभ समाचार भेज दिया है। मांझी की तरफ से एक पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा- 'आज दोपहर 12 बजे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल रहूंगा। गया और बिहार के लोगों के लिए शुभ समाचार है। जय मगध, जय बिहार।' 

ये भी पढ़ेंः 'आप मोदी जी को नहीं जानते, मैं जानता हूं....', सिंधिया के सवाल पर CM मोहन यादव ने ऐसा क्यों कहा?

अपडेटेड 17:36 IST, June 9th 2024