sb.scorecardresearch

Published 18:16 IST, May 3rd 2024

आगरा में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, जनसभा के दौरान युवक ने ताबड़तोड़ फेंके जूते, VIDEO

स्वामी प्रसाद मौर्य अपने प्रत्याशी होतम सिंह निषाद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच भीड़ से अचानक आए युवक ने उनके ऊपर जूता उछाल दिया।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Sagar Singh
Follow: Google News Icon
  • share

Lok Sabha Election : राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूते से हमला हुआ है। आगरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर एक युवक ने जूता फेंक दिया। जिस वक्त ये हमला हुआ स्वामी प्रसाद मौर्य अपने प्रत्याशी होतम सिंह निषाद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच भीड़ से अचानक आए युवक ने उनके ऊपर जूता उछाल दिया।

सभा में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। ये पूरा मामला थाना डौकी क्षेत्र के माता सती मंदिर का है। जहां स्वामी प्रसाद मौर्य सभा को संबोधित कर रहे थे। पुलिस की हिरासत में मौर्य के समर्थकों ने आरोपी युवक के साथ जमकर मारपीट की। हालांकि इस हमले स्वामी प्रसाद मौर्य बाल-बाल बच गए। 

विवादों में रहे स्वामी प्रसाद मौर्य

आरोपी युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला करने के बाद अपना विरोध दर्ज करने के लिए काला झंडा भी लहराया और मौर्य के खिलाफ नारेबाजी भी की। स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों को लेकर लगातार विवादों में रहे हैं। उन्होंने सनातन धर्म को लेकर कई अभद्र टिप्पणी की हैं। जिसका उन्हें समय-समय पर विरोध झेलना पड़ा है। विवादित बयानों को लेकर कई कई संगठनों ने पहले ही इंटरनेट के माध्यम से उनका विरोध कनरे का ऐलान किया था। सभा स्थल को जाने से पहले भी उन्हें रास्ते में काले झंडे दिखाए गए थे।

बाल-बाल बचे मौर्य

शुक्रवार को स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला करने वाला आरोपी पहली ही पंक्ति में बैठा था। जब स्वामी प्रसाद मौर्य मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे, तो युवक खड़ा हुआ और उसने जूता मौर्य की तरफ उछाल दिया। इस हमले में वो बाल-बाल बच गए। युवक द्वारा फेंका गया जूता पोडियम के पास लगे ट्राइपॉड में जा लगा। इसके बाद आरोपी ने पुलिसकर्मी की तरफ दूसरा जूता फेंका। इसके बाद सभा स्थल पर खलबली मच गई। 

ये भी पढ़ें: 'डरे सहमे हैं, अमेठी छोड़ वायनाड भागे, अब रायबरेली; वो वहां भी हारेंगे', राहुल पर बोले अनुराग ठाकुर

Updated 18:46 IST, May 3rd 2024