पब्लिश्ड 18:09 IST, March 29th 2024
सुनीता केजरीवाल ने लॉन्च किया AAP का आशीर्वाद कैंपेन, मनोज तिवारी का तंज, बोले- जनता रोना नहीं करेगी
AAP ने लोकसभा चुनाव से पहले आशीर्वाद मांगा है। दिल्ली वालों से CM केजरीवाल की पत्नी ने आशीर्वाद मांगा। उनकी इस अपील पर ही सांसद मनोज तिवारी ने रिएक्ट किया।
Manoj Tiwari On Sunita Kejriwal: सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कट्टर करप्ट बताया। बोले सुनीता केजरीवाल के जरिए पता चल गया है कि केजरीवाल ही तानाशाही और लोकतंत्र विरोधी के प्रतीक हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के दावों पर प्रहार किया। कहा उनके गरीबों, बुजुर्गों और अस्पताल में इलाज को लेकर किए गए दावे गलत हैं।
सुनीता केजरीवाल ने 29 ceप्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली वालों को एक वॉट्सऐप नंबर साझा किया। आम लोगों से कहा- आज से हम एक अभियान शुरू कर रहे हैं जिसका नाम है 'केजरीवाल को आशीर्वाद'। इस नंबर पर आप अपने अरविंद को आशीर्वाद भेज सकते हैं, आपका एक-एक मैसेज उन तक पहुंचेगा।'
सुनीता को मनोज तिवारी का जवाब
सुनीता केजरीवाल के एक एक शब्द पर भाजपा नेता बोले। मिसेज केजरीवाल ने अपने पति को देशभक्त बताया था इस पर मनोज तिवारी ने कहा- जनता रोना स्वीकार नहीं करेगी। केजरीवाल अपनी गिरफ्तारी को रोकने के लिए खुद कोर्ट चले गए थे। इसका मतलब उन्हें पता था कि हमारा जैसा भ्रष्टाचार है हम नहीं बच सकते, शायद कोर्ट हमको बचा ले, क्योंकि हम सीएम हैं... इस देश में बहुत से बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी हैं, उनकी पत्नियां आ सकती हैं। लेकिन सवाल यह है कि उनकी पत्नियां ही क्यों आ रही हैं? दिल्ली के लोग क्यों नहीं आ रहे, पत्नी ही क्यों आ रहीं, सुनीता ही क्यों आ रहीं?
किस का आशीर्वाद मांग रहीं सुनीता
तिवारी बोले- आशीर्वाद उसको मिलता है, जो जनता के लिए काम किया होता है...गरीबों का राशन कार्ड नहीं बन रहा है, अस्पताल में नकली दवा दी जा रही है, ऐसे में आप किस आशीर्वाद की कामना करते हो? झूठ बोलने वाला जेल के अंदर है...ये रोना अब दिल्ली की जनता स्वीकार नहीं करेगी।
दोषी खुद केजरीवाल
मनोज तिवारी ने खुद को पाक साफ और भाजपा पर प्रहार करने की अरविंद केजरीवाल की कोशिशों को गलत करार दिया। कहा- केजरीवाल बीजेपी को नहीं, अपने कर्म और अपने किए पाप को दोष दें...जो जैसा करेगा, वो वैसा भरेगा...पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि विपक्ष कोई अच्छा सुझाव दे तो हम मान लेंगे... अभी उन्होंने अच्छा सुझाव दिया कि सभी की जांच होनी चाहिए और जांच हो गई तो फंस गए हैं। इसमें हम क्या कर सकते हैं? जो कानून है बीजेपी पर भी लागू होगा, आम आदमी पार्टी पर भी लागू होगा और कांग्रेस पर भी लागू होगा।
ये भी पढ़ें- बिहार में महागठबंधन की सीट शेयरिंग फाइनल, RJD के खाते में 26 कांग्रेस के पास 9, देखें List
अपडेटेड 18:24 IST, March 29th 2024