Published 21:02 IST, May 20th 2024
4 चरण में पूर्ण बहुमत, 5वें, 6वें, 7वें में होगा 400 पार, प्रचंड बहुमत से बनेगी मोदी सरकार- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि चार चरण के चुनाव में ही नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत 270 सीटें प्राप्त कर चुके हैं। पांचवा, छठा, सातवां चरण उन्हें को 400 पार कराएगा।
Lok Sabha Election : दिल्ली में छठवें चरण में 25 मई को वोटिंग होगी, दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार दिल्ली में क्लीन स्वीप के इरादे से चुनाव मैदान में हैं।
दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में शाह ने 400 पार की बात भी को विपक्षी पार्टियों को भी जनकर आड़े हाथों लिया।
5वें, 6वें, 7वें चरण में 400 पार- अमित शाह
शाह ने कहा कि चार चरण के चुनाव में ही मोदी जी पूर्ण बहुमत 270 सीटें प्राप्त कर चुके हैं। पांचवा, छठा, सातवां चरण नरेंद्र मोदी को 400 पार कराएगा।
कांग्रेस के नेता देश को डरा रहे हैं- अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं दिल्ली वालों को मन से पूछने आया हूं, मुझे बताओ यह जो पाक अधिकृत कश्मीर है, यह हमारा है या नहीं है? जोर से बोलो हमारा है या नहीं है? यह कांग्रेस के नेता इंडिया अलाइंस के नेता पूरे देश को डरा रहे हैं कि पाक अधिकृत कश्मीर की बात मत करिए, पाकिस्तान के पास एटम बम है।
PoK को वापस लेकर रहेंगे- अमित शाह
शाह ने कहा कि अरे राहुल बाबा, हम तो भाजपा की जमात हैं, डरने वालों में से नहीं हैं। मैं आज दिल्ली वालों को कह कर जाता हूं, राहुल बाबा डंके की चोट पर मेरी बात सुन लो, पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है, रहेगा और हम उसको वापस लेकर रहेंगे। यह हमारा वादा है।
खड़गे जी आप भारत को समझ नहीं पाए- अमित शाह
अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं दिल्ली और राजस्थान वालों का कश्मीर से क्या लेना देना? भाई मुझे बताओ यह कश्मीर हमारा है या नहीं है, खडगे जी 80 की उम्र पार कर गए, मगर आप भारत को जान नहीं पाए, दिल्ली का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए अपनी जान दे सकता है।
Updated 22:02 IST, May 20th 2024