Published 09:12 IST, November 9th 2024
Jharkhand IT Raid: हेमंत सोरेन को बड़ा झटका, चुनावों से पहले निजी सचिव पर ठिकानों पर IT की रेड
Ranchi: इनकम टैक्स विभाग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। तकरीबन 9 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है।
Jharkhand IT Raid: इनकम टैक्स विभाग ने झारखंड में विधानसभा चुनावों से ठीक दो दिन पहले बड़ी कार्रवाई की है। 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए दो दिन बाद चुनाव की शुरुआत हो रही है। पहले चरण में 13 नवंबर को वोटिंग है और दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोट पड़ने हैं। उसके पहले इनकम टैक्स विभाग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। तकरीबन 9 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है।
आयकर विभाग ने शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी सहयोगी सुनील श्रीवास्तव और अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रांची और जमशेदपुर समेत 9 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर फिलहाल पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।
कथित जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन भी जेल गए
इससे पहले झारखंड हाईकोर्ट ने जून में कथित भूमि घोटाला मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत दे दी थी। हेमंत सोरेन को इसी साल जनवरी में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित भूमि घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित आरोपों में गिरफ्तार किया था। कुछ महीने जेल में काटने के बाद 28 जून को रांची की बिरसा मुंडा जेल हेमंत सोरेन जमानत पर रिहा हुए थे।
चुनाव में बीजेपी दे रही है हेमंत सोरेन को टक्कर
फिलहाल हेमंत सोरेन के निजी सचिव के ठिकानों पर छापेमारी झारखंड में विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले हुई है। कांग्रेस, आरजेडी और वामपंथी दलों के साथ गठबंधन में सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को राज्य में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन से कड़ी टक्कर मिल रही है। 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जिसकी मतगणना 23 नवंबर को होगी।
Updated 11:21 IST, November 9th 2024