sb.scorecardresearch

Published 15:12 IST, November 10th 2024

PM की रैली में जब मंच पर महिला नेता लेने लगी सेल्फी, जोड़कर पीछे खड़े हो गए मोदी; फिर...

बोकारो में एक महिला नेता ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की थी। प्रधानमंत्री ने भी उस महिला नेता को निराश नहीं किया और उसके साथ सेल्फी ली।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Female leader took selfie with PM Modi in Bokaro rally
बोकारो रैली में पीएम मोदी के साथ महिला नेता ने सेल्फी ली। | Image: R Bharat

PM Narendra Modi Bokaro Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में अपनी चुनावी कैंपेन के आगे बढ़ाते हुए बोकारो में रैली की है। बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में जबदस्त भीड़ उमड़ी। पीएम नरेंद्र मोदी की बोकारो रैली में एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जब एक महिला नेता मंच पर प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लेने के लिए आ गई।

बोकारो की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के बाद वहां मौजूद सभी प्रत्याशियों से बारी-बारी से मुलाकात थी। उन्होंने मंच पर खड़े होकर सभी प्रत्याशियों के साथ जनता का अभिनंदन किया। इसी दौरान देखा गया कि उन्हीं में से एक महिला नेता ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने भी उस महिला नेता को निराश नहीं किया और उसके साथ सेल्फी ली। उस दौरान देखा गया कि पीएम मोदी महिला से थोड़ी पीछे हटकर खड़े थे और सेल्फी लेते समय उन्होंने हाथ जोड़ रखे थे। बाद में उस महिला नेता ने सिर झुकाकर पीएम मोदी को धन्यवाद किया और फिर प्रधानमंत्री भी वहां से आगे निकल गए।

बोकारो की रैली में गरजे PM मोदी

बोकारो में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने INDI गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग झारखंड के निर्माण के विरोधी हैं, वो कभी भी राज्य के विकास के लिए काम नहीं करेंगे। इसके विपरीत पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन का एक ही मंत्र है- 'हमने झारखंड बनाया है, हम झारखंड का विकास करेंगे।' पीएम मोदी ने कहा, 'झारखंड में बीजेपी के पक्ष में एक तेज आंधी चल रही है। ये छोटा नागपुर पठार भी कह रहा है- रोटी, बीड़ी और माटी की पुकार कि झारखंड में बीजेपी-एनडीए सरकार बनाएगी। बीजेपी-एनडीए का यहां एक ही मंत्र है- हमने झारखंड बनाया है, हम झारखंड का विकास करेंगे। जो लोग झारखंड राज्य के निर्माण के खिलाफ रहे हैं, वे कभी भी झारखंड का विकास नहीं कर सकते।'

जेएमएम और कांग्रेस ने जनता का हक छीना- PM

इस दौरान पीएम मोदी ने झामुमो सरकार पर हमला बोला और कहा, ' BJP चाहती थी कि गरीबों को पक्का मकान मिले, शहरों और गांवों में अच्छी सड़कें बनें, बिजली और पानी मिले, चिकित्सा सुविधाएं हों, शिक्षा सुविधाएं हों, सिंचाई के लिए पानी हो, बुढ़ापे में दवाइयां मिलें। लेकिन JMM सरकार के पिछले 5 साल में ये सुविधाएं जो आपका हक थीं, जेएमएम और कांग्रेस के लोगों ने छीन लीं।' उन्होंने आरोप लगाया, 'आप मुट्ठी भर बालू के लिए तरस रहे हैं और इनके नेता बालू की तस्करी कर करोड़ों कमा रहे हैं। इनके पास से नोटों के पहाड़ निकले हैं। ये नोट कहां से आए? क्या ये आपके पैसे नहीं हैं? क्या ये आपसे लूटा हुआ पैसा नहीं है?'

यह भी पढे़ं: 'हमने पर्ची-खर्ची को उखाड़कर फेंक दिया...', बोकारो में जमकर गरजे पीएम मोदी

Updated 16:02 IST, November 10th 2024