sb.scorecardresearch

Published 07:22 IST, November 10th 2024

PM मोदी आज जाएंगे झारखंड, भव्य रोड शो के साथ दो रैलियों को करेंगे संबोधित; ये है पूरा शेड्यूल

रविवार को प्रधानमंत्री मोदी का चुनावी राज्य झारखंड में एक भव्य रोड शो करने के साथ दो रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
PM Narendra Modi Rally in Cooch Behar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूचबिहार में रैली की। | Image: @bjp4india/x

Assembly Polls: झारखंड विधानसभा चुनाव ( Jharkhand Assembly Polls) के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। हर पार्टी के नेता लगातार विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा और रैलियां कर रहे हैं। हर कोई ज्यादा से ज्यादा वोटरों को अपने पाले में करने के लिए जनता के बीच जाकर अपनी-अपनी प्राथमिकताएं बता रहे हैं और अपने समर्थकों से वोट करने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में आखिरी चरण में मतदान से पहले पीएम मोदी (PM Modi) आज झारखंड (Jharkhand) में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा उनका एक रोड शो भी है।

बीजेपी के दिग्गज नेता झारखंड में तूफानी रैलियां कर चुनाव प्रचार अभियान को धार देने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में गृहमंत्री अमित शाह (9 नवंबर) के बाद आज पीएम मोदी झारखंड में चुनावी दौरे पर रहेंगे। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी का चुनावी राज्य झारखंड में एक भव्य रोड शो करने के साथ दो रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

पीएम मोदी बोकारो, गुमला और रांची को साधेंगे

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर एक बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार दोपहर एक बजे बोकारो में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे और उसके बाद दोपहर लगभग 3 बजकर 15 मिनट पर गुमला में एक अन्य रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह रांची में एक भव्य रोड शो करेंगे।’’

प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो शाम करीब 5 बजकर 15 मिनट पर ओटीसी ग्राउंड से शुरू होकर न्यू मार्केट चौक पर समाप्त होगा। जानकारी के मुताबिक, पीएम का यह रोड शो साढ़े तीन किलोमीटर लंबा है।

बता दें कि मोदी बोकारो के चंदनकियारी में भाजपा उम्मीदवार और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के लिए प्रचार करेंगे। गुमला में वह भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत के लिए वोट मांगेंगे। जान लें कि 11 नवंबर की शाम चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।

झारखंड में चुनाव कब?

झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

यह भी पढ़ें: 'सुन लो ओवैसी, छत्रपति संभाजी नगर... किसी का बाप भी पैदा हुआ तो...', देवेंद्र फडणवीस की खुली चुनौती
 

Updated 07:59 IST, November 10th 2024