Published 20:06 IST, November 5th 2024
Jharkhand Election: महिलाओं को 2500 और 10 लाख युवाओं को नौकरी... INDI गठबंधन की 7 'गारंटी'
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: INDIA ब्लॉक द्वारा महिलाओं के लिए ₹2500, 450 रुपए में सिलेंडर और सरना धर्म कोड सहित 7 गारंटियों का ऐलान।
Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए INDI गठबंधन ने घोषणा पत्र जारी किया है। रांची में झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-JMM- RJD -CPI(M) ने संयुक्त घोषणापत्र जारी किया। इसमें जनता से 7 गारंटियों का जिक्र किया गया है।
इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारी गठबंधन सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन हैं। आज गठबंधन ने मिलकर यह 7 गारंटी आपके सामने रखी है। यह सब जनता के लिए हैं, सामान्य जनता के लाभ के लिए हैं। यह ऐसी गारंटी हैं जो हम पूरी कर सकते हैं और अपने बजट के अनुसार ही हमने यह गारंटियां रखी हैं।
इंडी गठबंधन के घोषणा पत्र की 7 गारंटी
एक वोट, सात गारंटी
- गारंटी 1932 आधारित खतियान की 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने, सरना धर्म कोड को लागू करवाने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति के संरक्षण को संकल्पित।
- गारंटी मंईयां सम्मान की दिसंबर 2024 से मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत ₹2,500 की सम्मान राशि दी जाएगी।
- गारंटी सामाजिक न्याय की एसटी-28 प्रतिशत, एससी-12 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत एवं अल्पसंख्यक के हितों का संरक्षण करने हेतु संकल्पित।
- साथ ही पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन हेतु संकल्पित. 4. गारंटी खाद्य सुरक्षा की राशन वितरण 7 Kg प्रति व्यक्ति किया जाएगा। साथ ही, गैस सिलेंडर राज्य के हर गरीब परिवार को ₹450 में दिया जाएगा।
- गारंटी रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा की झारखण्ड के 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. ₹15 लाख तक परिवारिक स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
- गारंटी शिक्षा की राज्य के सभी प्रखण्डों में डिग्री कॉलेज तथा जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी. साथ ही, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लाते हुए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 ए७ का औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा।
- गारंटी किसान कल्याण की धान के MSP को ₹2,400 से बढ़ाकर ₹3,200 करने के साथ-साथ लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरोंजी, साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि की जाएगी।
झारखंड में दो चरणों में होगा विधानसभा चुनाव
झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा। पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं 23 नवंबर को नतीजों का ऐलान होगा। झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है। 2019 में झारखंड में पांच चरण में चुनाव हुए थे। इस बार 2 चरणों में मतदान होगा।
Updated 20:11 IST, November 5th 2024