sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:47 IST, November 13th 2024

कांग्रेस, RJD और JMM ने झारखंड को पलायन, गरीबी, बेरोजगारी दी, NDA की सरकार में होगा विकास- PM मोदी

Jharkhand Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोड्डा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Prime Minister Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi | Image: X- @BJP4India

Jharkhand Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी है। दूसरे चरण के लिए जोर-शोर के साथ चुनाव प्रचार भी जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोड्डा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने बेरोजगारी से लेकर पलायन तक कई मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरा।

गोड्डा में पीएम मोदी ने कहा कि आज झारखंड में पहले चरण का मतदान चल रहा है और बड़ी संख्या में लोग मतदान करने आ रहे हैं। आपके समर्थन और प्यार के लिए मैं पहले ही झारखंड के लोगों का आभार व्यक्त कर देता हूं। झारखंड के लोग JMM सरकार को हटाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हर जगह एक ही आवाज गूंज रही है झारखंड में बीजेपी- NDA की सरकार। मैं आप सबको निमंत्रण देने आया हूं, 23 तारीख को चुनाव नतीजे के बाद कुछ ही दिन में बीजेपी-NDA का शपथ समारोह होगा। मैं उस शपथ समारोह के लिए निमंत्रण देने आया हूं।

कांग्रेस, RJD और JMM ने झारखंड को पलायन, गरीबी और बेरोजगारी दी- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले कांग्रेस, फिर RJD और JMM जैसे दलों ने इस क्षेत्र में लंबे समय तक राज किया है। लेकिन इन्होंने संथाल परगना को सिर्फ पलायन, गरीबी और बेरोजगारी दी है। खुद मुख्यमंत्री इस क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं, लेकिन यहां के लोगों काम के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है।

केंद्र की योजनाओं का पैसा JMM, कांग्रेस और RJD वाले लूट लेते हैं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते कुछ सालों से यहां की बहनें मुझे बताती हैं कि मोदी जी आप हमारे लिए जो योजनाएं लाते हैं, यहां JMM, कांग्रेस और RJD वाले उनको लूट लेते हैं। मैंने झारखंड की लाखों बहनों के नाम पर पक्के घर के लिए पैसा दिया है। वो पैसा मैं सीधे बहनों के खातों में भेजता हूं। लेकिन यहां की सरकार ये पक्का घर आपको मिलने नहीं दे रही है। ये अपनी ही कोई फर्जी स्कीम लेकर आई है, ताकि उसमें इनके लोगों को कट-कमीशन मिले।

जिसके घर नोटों के पहाड़ मिले उनके परिवार को JMM-कांग्रेस ने टिकट दिया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि यहां जिस नेता के घर से नोटों के पहाड़ मिले, उसके परिवार के सदस्य को ही इन्होंने (JMM-कांग्रेस ने) टिकट दे दिया। ये आपके घाव पर नमक छिड़कने का काम किया गया है। ये सोचते हैं कि JMM-कांग्रेस कुछ भी करे, कितनी ही लूट मचाएं, कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा!  मेरे झारखंड के भाई-बहनों को ही इनके इस अहंकार और  भ्रम को तोड़ना है।

इसे भी पढ़ें: रोटी-बेटी और माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-NDA की सरकार-PM मोदी

अपडेटेड 16:47 IST, November 13th 2024