sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:48 IST, November 11th 2024

'बटेंगे तो कटेंगे...एक हैं तो सेफ हैं',CM योगी ने झारखंड में चला हरियाणा वाला दांव, जीत कितनी पक्की?

सीएम योगी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव वाला दांव झारखंड में भी दोहराने की कोशिश की। उन्होंने संदेश दिया कि बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो सेफ (सुरक्षित) रहेंगे।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath | Image: R Bharat

CM Yogi in Bhawnathpur Rally: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चुनावी राज्य झारखंड में पूरी ताकत झोंकने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव वाला दांव झारखंड में भी दोहराने की कोशिश की। उन्होंने यहां भी संदेश दिया कि बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो सेफ (सुरक्षित) रहेंगे।

दरअसल, सीएम योगी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा दिया था। माना गया कि उनका यही दांव वहां बीजेपी के लिए बड़ी संजीवनी बना। इसी क्रम में यूपी के मुख्यमंत्री ने एक बार फिर झारखंड में अपना नारा दोहराया। 

बता दें कि सीएम योगी ने 'बंटेंगे तो कंटेंगे' नारा दिया था। इसके बाद चुनावी कैंपेन के दौरान पीएम मोदी ने 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे' का नारा दिया। ऐसे में इन दिनों 'बंटेंगे तो कंटेंगे' और 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे' चुनावों में गूंजता सुनाई दे रहा है।

बंटेंगे तो कटेंगे एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे- योगी ने दोहराया नारानारा

गढ़वा के भवनाथपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज झामुमो के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन पर राज्य को रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए धर्मशाला में तब्दील कर देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि माफिया, पत्थरबाजों और त्योहारों में अराजकता फैलाने वालों और व्यवधान पैदा करने वालों से निपटने के लिए झारखंड में डबल इंजन की सरकार की जरूरत है। उन्होंने दावा किया कि झारखंड रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए धर्मशाला में तब्दील हो गया है, जिन्हें अराजकता फैलाने के लिए खुली छूट दे दी गई है।

उन्होंने लोगों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि अगर वे विभाजित हुए तो उनका सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा, 'बंटेंगे तो कटेंगे एक रहेंगे तो सेफ (सुरक्षित) रहेंगे।'

CM योगी ने आरोप लगाया कि झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार ने भ्रष्टाचार, अराजकता और प्राकृतिक संसाधनों की लूट को बढ़ावा दिया। इसके साथ ही उन्होंने सोरेन परिवार, लालू यादव के परिवार और गांधी परिवार की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि रांची, पटना और दिल्ली के तीन परिवार अपने ही विकास के लिए लूट और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

'माफियाओं के सफाया के लिए डबल इंजन की सरकार की जरूरत'

सीएम योगी ने कहा, 'झामुमो नीत शासन के तहत प्राकृतिक संपदा को लूटा जा रहा है, मजदूर झारखंड से पलायन करने को मजबूर हैं और किसान आत्महत्या कर रहे हैं।'

उन्होंने आगे कहा कि यूपी की तर्ज पर पत्थरबाजों और माफियाओं को यमराज के घर तक टिकट देने के लिए झारखंड में डबल इंजन की सरकार की जरूरत है। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि झारखंड में झामुमो नीत शासन में लोगों को शांतिपूर्वक त्योहार नहीं मनाने दिए जा रहे हैं। साथ ही दावा किया कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश की सुरक्षा और गौरव, महिला सशक्तीकरण और युवाओं को रोजगार की गारंटी दे सकती है।

झारखंड में 13 नवंबर को मतदान

झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 13 और 20 नवंबर को मतदान होना है जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

यह भी पढ़ें: 'कुछ लोग समाज को बांटने की कोशिश कर रहे', श्री स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ पर बोले PM मोदी

अपडेटेड 15:41 IST, November 11th 2024