sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:45 IST, November 8th 2024

Jharkhand Election: आजसू पार्टी का घोषणापत्र जारी, गरीब परिवारों को 1.21 लाख रुपये देने का वादा

आजसू पार्टी ने घोषणापत्र जारी करते हुए घोषणा की कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।

Follow: Google News Icon
  • share
AJSU
Representational image | Image: File photo

झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें राज्य के प्रत्येक गरीब परिवार को सालाना 1.21 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का वादा किया गया है।

आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो ने घोषणापत्र जारी करते हुए घोषणा की कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा और उनकी सुरक्षा के लिए एक आयोग बनाया जाएगा। उन्होंने कामकाजी महिलाओं के लिए ‘हॉस्टल’ स्थापित करने का भी वादा किया और कहा कि प्रत्येक नागरिक को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलेगा।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सीट बंटवारे के तहत आजसू पार्टी 10 सीट पर, जनता दल (यूनाइटेड) दो सीट पर, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) (रामविलास) एक सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि भाजपा ने शेष 68 विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव 13 और 20 नवंबर को होंगे। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

अपडेटेड 14:46 IST, November 8th 2024