sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:24 IST, September 3rd 2024

क्या जम्मू-कश्मीर में PDP और BJP के बीच होगा गठबंधन? महबूबा मुफ्ती ने साफ शब्दों में दिया जवाब

महबूबा मुफ्ती ने 2015 में BJP के साथ गठबंधन करके सरकार बनाई थी। हालांकि उन्होंने इस बार चुनाव के बाद BJP से गठजोड़ की संभावना खारिज कर दी हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Mehbooba Mufti
क्या जम्मू-कश्मीर में PDP और BJP के बीच होगा गठबंधन? | Image: PTI

पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ किसी तरह के गठबंधन की संभावना को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी के बिना सरकार गठन संभव नहीं होगा। मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए दावा किया कि पार्टी केवल सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ना चाहती है।

उन्होंने यहां पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘1947 से ही ये लोग ऐसा करते आ रहे हैं। इसके अलावा इनका कोई और उद्देश्य नहीं है। ये लोग सिर्फ सरकार बनाने के लिए, मंत्री पद के लिए गठबंधन करते हैं।’’ पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी एक एजेंडे पर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी के बिना सरकार गठन संभव नहीं होगा।

'एजेंडा लागू करना प्राथमिकता'

उन्होंने कहा, ‘‘हमने (2002 में) सिर्फ 16 विधायकों के साथ सरकार बनाई थी। अल्लाह ने चाहा तो इस बार भी पीडीपी के बिना कोई सरकार नहीं बनेगी।’’ हालांकि, मुफ्ती ने कहा कि पीडीपी का ध्यान अपने एजेंडे को लागू करने पर अधिक है और सरकार गठन पर कम। महबूबा ने 2015 में भाजपा के साथ गठबंधन करके सरकार बनाई थी। हालांकि उन्होंने इस बार चुनाव के बाद भाजपा से गठजोड़ की संभावना खारिज कर दी।

आज कोई गुंजाइश नहीं है- मुफ्ती

उन्होंने कहा कि पार्टी ने कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए भाजपा से हाथ मिलाया था। मुफ्ती ने कहा कि आज कोई गुंजाइश नहीं है क्योंकि भाजपा ने उस दिशा में किए गए सभी प्रयासों को निष्फल कर दिया है। बाद में नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व नेता देवेंद्र सिंह राणा के एक बयान के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी ने जो कुछ किया, खुलकर किया जबकि इसके विपरीत नेशनल कॉन्फ्रेंस चुपचाप काम करती है। राणा ने कहा था कि नेशनल कॉन्फ्रेंस 2014 में भाजपा के साथ सरकार बनाना चाहती थी।

मुफ्ती ने कहा, ‘‘हम राम माधव के माध्यम से केंद्र सरकार से बात कर रहे थे, भाजपा से नहीं। और सब जानते हैं कि तब सबकुछ खुलकर किया गया। हम एक एजेंडा लाए और उसे लागू किया। हमने उमर (अब्दुल्ला) की तरह चुपचाप ऐसा नहीं किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राणा अब यह बात कह रहे हैं, गुलाम नबी आजाद ने पहले ही कहा था कि वे (नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता) दिल्ली में अंधेरे में उनसे (भाजपा से) मिलते हैं। हम कुछ भी छुपकर नहीं करते।’’

'बीजेपी से कोई संपर्क नहीं'

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी का भाजपा से कोई संपर्क नहीं है और शायद होगा भी नहीं। पीडीपी अध्यक्ष ने कुछ पुलिस अधिकारियों पर जनता को परेशान करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘उपराज्यपाल कहते हैं कि चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र होंगे। एसएसपी और एसएचओ ने लोगों को परेशान करना और उन्हें थानों पर बुलाना शुरू कर दिया है। मैं उपराज्यपाल से अनुरोध करती हूं कि कृपया उनसे ऐसा बंद करने को कहें।’’

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बुधवार को होने वाले जम्मू कश्मीर दौरे के संदर्भ में महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उनका बहुत बहुत स्वागत है। पीडीपी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘वह अपनी पार्टी के प्रचार के लिए कश्मीर आना चाहते हैं, उन्हें पूरा अधिकार है।’’

ये भी पढ़ें: Haryana Election: हरियाणा चुनाव में AAP-CONG में होगा गठबंधन? कांग्रेस नेता ने दिया जवाब-लोग खुद...

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 17:24 IST, September 3rd 2024