sb.scorecardresearch

Published 11:59 IST, October 8th 2024

Jammu and Kashmir Results: महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने नतीजे घोषित होने से पहले ही मान ली हार

Iltija Mufti News: महबूबा मुफ्ती की बेटी और श्रीगुफवारा-बिजबेहरा निर्वाचन क्षेत्र से पीडीपी उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती ने अपनी हार स्वीकार कर ली है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Mehbooba Mufti daughter Iltija Mufti concedes defeat
महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हार स्वीकार की | Image: X

Jammu Kashmir Election Results 2024: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी और श्रीगुफवारा-बिजबेहरा निर्वाचन क्षेत्र से पीडीपी उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। नतीजे घोषित होने से पहले ही इल्तिजा मुफ्ती ने हार मान ली है। उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता का आभार जताया है।

इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा- ‘मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करती हूं। बिजबेहरा में सभी से मुझे जो प्यार और स्नेह मिला है, वो हमेशा मेरे साथ रहेगा। इस अभियान के दौरान कड़ी मेहनत करने वाले मेरे पीडीपी कार्यकर्ताओं का आभार।’

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस में कांटे की टक्कर

इल्तिजा मुफ्ती ने पहली बार लड़ा है चुनाव

महबूबा मुफ्ती ने अपनी बेटी इल्तिजा को इस साल के विधानसभा चुनाव के जरिए सक्रिय राजनीति में उतारा है। इल्तिजा मुफ्ती का ये पहला चुनाव है। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 12 में से 10वें राउंड की वोटिंग चल रही है। इल्तिजा मुफ्ती सिरगुफवारा-बिजबेहरा सीट पर 7004 वोटों से पीछे चल रही हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार बशीर अहमद वीरी 27927 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। अभी सिर्फ दो राउंड की मतगणना और बाकी रह गई है।

90 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए मतगणना जारी

जम्मू कश्मीर में सुबह 8 बजे से सभी 90 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए मतगणना जारी है। दोपहर 12.30 बजे चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस को 43 सीटों पर बढ़त हासिल है। 28 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है। 8 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त मिली हुई है, जबकि पीडीपी 2 विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर चुनाव: भाजपा राज्य प्रमुख ने किया यज्ञ,सरकार बनाने का भरोसा

Updated 12:32 IST, October 8th 2024