sb.scorecardresearch

Published 06:59 IST, September 25th 2024

J-K Elections 2024: 6 जिलों की 26 सीटों पर मतदान आज, दांव पर 239 उम्मीदवारों की किस्मत

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए 18 सितंबर को हुए पहले चरण के मतदान हुए थे। इस दौरान 61.38 प्रतिशत वोटिंग हुई थीं। तीसरे और अंतिम चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Jammu and Kashmir Polls
जम्मू-कश्मीर चुनाव 2024 | Image: PTI photo

Jammu Kashmir Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में आज (25 सितंबर) मतदान का दिन है। दूसरे चरण में 26 सीटों पर वोट पड़ेंगे। छह जिलों में मतदान होंगे, जिसमें तीन जिले जम्मू डिवीजन में हैं और तीन जिले घाटी के शामिल हैं।

दूसरे चरण में करीब 25 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसमें पूर्व CM उमर अब्दुल्ला से लेकर BJP नेता रवींद्र रैना और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा समेत कई प्रमुख चेहरे शामिल हैं।

शाम 6 बजे तक पड़ेंगे वोट

दूसरे चरण के चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर में तैयारियां पूरी हो गई हैं। थोड़ी देर में लोग मतदान केंद्र पहुंच वोट डालना शुरू कर देंगे। शाम 6 बजे तक मतदान होगा। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सुचारु और निर्बाध चुनाव कराने के वास्ते निर्वाचन आयोग ने इस चरण में 3,502 मतदान केंद्र बनाए हैं। इनमें से 1,056 शहरी क्षेत्र में जबकि 2,446 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में स्थापित किए गए हैं।’’ अधिकारी के मुताबिक निर्वाचन आयोग की पारदर्शिता सुनिश्चित करने की कोशिश के तहत सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा भी होगी।

दूसरे चरण के लिए 157 विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए गए। इनमें 26 ‘पिंक मतदान केंद्र’ भी हैं। इसके अलावा 26 मतदान केंद्र विशेष रूप से दिव्यांगों द्वारा संचालित, 26 मतदान केंद्र युवाओं द्वारा संचालित, 31 सीमा मतदान केंद्र, 26 हरित मतदान केंद्र और 22 अद्वितीय मतदान केंद्र हैं।’’

इन दिग्गजों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM उमर अब्दुल्ला इस बार दो सीटों से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वह गांदेरबल और बडगाम दो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा सेंट्रल शाल्टेंग से चुनाव लड़ रहे हैं। BJP के दिग्गज नेता रवींद्र रैना राजौरी जिले के नौशेरा से एक बार फिर मैदान में हैं। वह इस सीट से साल 2014 में चुनाव लड़ेंगे।

इस चरण में और जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है, उनमें अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी (चन्नापोरा), पूर्व मंत्री अली मोहम्मद सागर (खानयार), अब्दुल रहीम राथर (चरार-ए-शरीफ), चौधरी जुल्फिकार अली (बुधल) और सैयद मुश्ताक बुखारी (सूरनकोट) भी शामिल हैं। जान लें कि चौधरी जुल्फिकार अली और सैयद मुश्ताक बुखारी इस बार BJP के टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं।

कब होगी वोटों की गिनती?

इससे पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए 18 सितंबर को हुए पहले चरण के मतदान हुए थे। इस दौरान 61.38 प्रतिशत वोटिंग हुई थीं। तीसरे और अंतिम चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा। वहीं वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होनी है। 

यह भी पढ़ें: 'हम पाकिस्तान को अपनाने को तैयार लेकिन...', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाक से बातचीत पर रखी ये शर्त

Updated 07:13 IST, September 25th 2024