पब्लिश्ड 14:26 IST, August 26th 2024
BREAKING: टिकट बंटवारे से नाराज कार्यकर्ताओं का जोरदार हंगामा, जम्मू-कश्मीर BJP दफ्तर में तोड़फोड़
जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट आने के थोड़ी देर बाद ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दफ्तर में हंमागा क
जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट आने के थोड़ी देर बाद ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दफ्तर में हंमागा काटा। बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों के चयन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता नाराज हैं और इसी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना के दफ्तर में तोड़फोड़ की गई है।
बता दें कि बीजेपी ने सोमवार की सुबह 10 बजे अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, हालांकि कुछ ही समय बाद लिस्ट वापल ले ली गई। फिर 15 उम्मीदवारों की एक नई लिस्ट जारी की गई है। इसके बाद से ही पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं का विरोध शुरू हो गया। जम्मू स्थित पार्टी ऑफिस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। अलग-अलग पार्टियों से बीजेपी ज्वॉइन करने वाले नेताओं को टिकट मिलने से कार्यकर्ताओं में आक्रोश है, जिसके चलते वे विरोध कर रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने क्या कहा
जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन पर कहा कि पहली सूची को वापस लिया गया है, दूसरी सूची जारी की गई है। प्रथम चरण के लिए 15 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा में किसी का टिकट नहीं काटा जाता है। हम सब मिलकर चुनाव लड़ते हैं। रैना ने कहा कि दूसरी सूची भी जल्द जारी की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- खून की प्यास! मां की गोद में सोते बच्चे को खींच ले गया आदमखोर भेड़िया, 8 मौतों से बहराइच में दहशत
अपडेटेड 14:49 IST, August 26th 2024