sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:42 IST, September 4th 2024

J&K Election: पहले चरण के मतदान से ठीक इतने दिन पहले BJP जारी करेगी घोषणापत्र,आलाकमान से मिली मंजूरी

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ गई है। अब बीजेपी की ओर से मेनिफेस्टो को लेकर बड़ी जानकारी दी गई है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
BJP will release the manifesto assembly elections Jammu and Kashmir
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी जल्द जारी करेगी मेनिफेस्टो | Image: X

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ गई है। पहले चरण के मतदान के लिए महज 14 दिन शेष बचे हुए हैं। मगर अब तक कांग्रेस और बीजेपी दोनों प्रमुख दलों द्वारा पार्टी का घोषणापत्र जारी नहीं किया गया है। दोनों पार्टियां जनता से मेनिफेस्टो के लिए राय ले रही है। अब बीजेपी के घोषणापत्र को आलाकमान से मंजूरी मिल गई है। पार्टी ने यह भी बता दिया है कि चुनाव के लिए घोषणापत्र किस दिन जारी किया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) 6 सितंबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह जम्मू में पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे। जम्मू में घोषणापत्र जारी करने के दौरान बीजेपी के करीब दर्जन भर राष्ट्रीय नेता मौजूद रहेंगे। पार्टी के घोषणापत्र को आलाकमान ने मंजूरी दे दी है। यह जम्मू-कश्मीर में 'सुशासन' के लिए भाजपा का रोडमैप होगा।

18 सितंबर को पहले चरण का मतदान

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को है। वोटिंग से ठीक 12 दिन पहले बीजेपी अपना मेनिफेस्टो जारी कर सकती है। इस बार पार्टी घोषणापत्र के लिए लोगों से राय मांग रही है। विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राम माधव और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को प्रभारी नियुक्त किया है। मेनिफेस्टो जारी करने पहले पार्टी ने घोषणापत्र सुक्षाव अभियान चलाया है, जिसमें लोगों से राय ली जा रही है।

मेनिफेस्टो में ये होगा प्रमुख मुद्दा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 219 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण के लिए वोटिंग 18 सिंतबर को होगी अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुानव होने जा रहा है, ऐसे में कश्मीरी पंडितों की पुनर्वास एक बड़ा चुनावी मुद्दा है। सभी राजनीतिक दल कश्मीरी पंडित वोटरों को यह विश्ववास दिलाने की कोशिश करेंगे कि उनकी घर वापसी के लिए ठोस योजना सरकार बनाएंगी और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। बीजेपी अपने घोषणा पत्र में भी कश्मीरी पंडितों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है। इसके साथ पत्थरबाजी पर रोक लगाने के लिए कोई बड़ा फैसला पार्टी ले सकती है।

जम्मू-कश्मीर तीन चरण में होंगे चुनाव

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरण में चुनाव होंगे। 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे जबकि नतीजे चार अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। पहले चरण में 24 सीटों पर जबकि दूसरे और तीसरे चरण में क्रमशः 26 और 40 सीटों पर मतदान होगा। जम्मू-कश्मीर में पिछला विधानसभा चुनाव 2014 के नवंबर-दिसंबर में पांच चरणों में हुआ था। तब यह एक राज्य था और लद्दाख इसका हिस्सा था।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए BJP ने नियुक्त किए प्रभारी, राम माधव, जी किशन रेड्डी को सौंपी जिम्मेदारी

अपडेटेड 09:42 IST, September 4th 2024