sb.scorecardresearch

Published 22:59 IST, August 24th 2024

जम्मू-कश्मीर: अपनी पार्टी किसी भी दल के साथ नहीं करेगी गठबंधन, 60 सीट पर अकेले लड़ेगी चुनाव

जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) ने विधानसभा चुनाव में किसी दूसरी पार्टी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की बात से शनिवार को इनकार कर दिया

Follow: Google News Icon
  • share
Jammu and Kashmir Apni Party
जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी | Image: @JAM_zadibal

जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) ने विधानसभा चुनाव में किसी दूसरी पार्टी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की बात से शनिवार को इनकार कर दिया और कहा कि वह केंद्र शासित प्रदेश में 60 सीट पर चुनाव लड़ेगी।

पार्टी प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने चनापोरा विधानसभा सीट पर प्रचार अभियान शुरू करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘हमारा किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं है। हम न तो किसी पार्टी का समर्थन करेंगे, न ही किसी अन्य पार्टी से समर्थन लेंगे। हम किसी भी खेमे का हिस्सा नहीं हैं।’’ इसलिए सभी सीटों पर अपनी पार्टी अपने दम पर ही चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कुल 90 में से 60 सीट पर चुनाव लड़ेगी और कश्मीर में 40 तथा जम्मू संभाग में 20 उम्मीदवार उतारेगी। जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को तीन चरण में मतदान होगा, जबकि परिणाम चार अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 22:59 IST, August 24th 2024