sb.scorecardresearch

Published 17:05 IST, August 22nd 2024

जम्मू-कश्मीर में सभी 90 सीट पर कांग्रेस के साथ गठबंधन को अंतिम रूप दिया गया: फारुक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरण के तहत चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे। नतीजे चार अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

Follow: Google News Icon
  • share
NC Alliance with Congress in Jammu Kashmir
जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन हुआ। | Image: X

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा की सभी 90 सीट पर कांग्रेस के साथ गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा अब्दुल्ला के आवास पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की गई है। अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में काफी अच्छी रही। गठबंधन सही रास्ते पर है और अल्लाह ने चाहा तो यह सुचारू रूप से चलेगा। गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस पर आज शाम हस्ताक्षर हो जाएंगे और गठबंधन सभी 90 सीट के लिए है।’’

जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरण के तहत चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे। नतीजे चार अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के (एमवाई) तारिगामी भी हमारे साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि हमे लोगों का साथ मिलेगा और हम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए भारी बहुमत से जीतेंगे।’’ इसके पहले दिन में गांधी ने आश्वासन दिया कि जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य के दर्जा को बहाल करना कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन की प्राथमिकता है। गांधी के इस आश्वासन के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि सभी शक्तियों के साथ पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा।

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘राज्य का दर्जा हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसका हमसे वादा किया गया है। इस राज्य ने बुरे दिन देखे हैं और हमें उम्मीद है कि इसे पूरी शक्तियों के साथ बहाल किया जाएगा। इसके लिए हम ‘इंडिया’ गुट के साथ एकजुट हैं।’’ क्या दोनों पार्टियां किसी न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर सहमत हुई हैं? इस सवाल पर नेकां अध्यक्ष ने कहा कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा साझा कार्यक्रम देश में मौजूद विभाजनकारी ताकतों को हराने के लिए चुनाव लड़ना है।’’

पूर्ववर्ती राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनाव पूर्व या चुनाव बाद गठबंधन में महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की मौजूदगी से भी इनकार नहीं किया। अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘पहले हम चुनाव देखें, फिर हम उन चीजों पर गौर करेंगे। किसी के लिए कोई दरवाजा बंद नहीं है।’’ जब उनसे सीट बंटवारे की व्यवस्था पर सवाल किया गया, तो उन्होंने धैर्य रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि चुनाव के प्रथम चरण से पहले सब कुछ सामने आ जाएगा। अब्दुल्ला ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं।

Updated 17:05 IST, August 22nd 2024