sb.scorecardresearch

Published 16:44 IST, September 25th 2024

अमेरिका से लौटने के बाद कांग्रेस और सहयोगी पार्टियां राहुल को प्रचार से रोक रही है? BJP का बड़ा दावा

राहुल गाधी पर निशाना साधते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस सोचती है राहुल गांधी ज्यादा प्रचार करेंगे तो वोट घट जाएगा।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
congress mp rahul gandhi
congress mp rahul gandhi | Image: Facebook

Jammu Kashmir Elections:  जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी है। वोटर्स में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी कतारों में लोग लोकतंत्र के इस महापर्व को मनाने के लिए घरों से निकल कर वोट डालने आ रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर में एक तरफ वोटिंग हो रही है दूसरी तरफ सियासत अपने चरम पर है। भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के नेता शाहनवाज हुसैन ने जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांन्फ्रेंस के गठबंधन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में एनसी और कांग्रेस का गठबंधन तो हो गया, लेकिन इनके दिल नहीं मिले हुए हैं। दोनों आपस में बातचीत नहीं कर रहे हैं, मीडिया के जरिये नसीहत दे रहे हैं।

राहुल गांधी ज्यादा प्रचार करेंगे तो वोट घट जाएगा- शाहनवाज हुसैन

राहुल गाधी पर निशाना साधते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस सोचती है राहुल गांधी ज्यादा प्रचार करेंगे तो वोट घट जाएगा। जब से राहुल गांधी अमेरिका में भारत के खिलाफ बोलकर आए हैं, कांग्रेस राहुल गांधी को छिपा रही है, उनसे ज्यादा प्रचार नहीं करा रही है। उनको लगता है अगर राहुल गांधी प्रचार करने जाएंगे तो इससे वोट पर नकारात्मक असर पड़ेगा।

दूसरे चरण में इन दिग्गजों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM उमर अब्दुल्ला इस बार दो सीटों से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वह गांदेरबल और बडगाम दो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा सेंट्रल शाल्टेंग से चुनाव लड़ रहे हैं। BJP के दिग्गज नेता रवींद्र रैना राजौरी जिले के नौशेरा से एक बार फिर मैदान में हैं। वह इस सीट से साल 2014 में चुनाव लड़ेंगे।

इस चरण में और जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है, उनमें अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी (चन्नापोरा), पूर्व मंत्री अली मोहम्मद सागर (खानयार), अब्दुल रहीम राथर (चरार-ए-शरीफ), चौधरी जुल्फिकार अली (बुधल) और सैयद मुश्ताक बुखारी (सूरनकोट) भी शामिल हैं। जान लें कि चौधरी जुल्फिकार अली और सैयद मुश्ताक बुखारी इस बार BJP के टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं।

कब होगी वोटों की गिनती?

इससे पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए 18 सितंबर को हुए पहले चरण के मतदान हुए थे। इस दौरान 61.38 प्रतिशत वोटिंग हुई थीं।  दूसरे चरण में 25 सितंबर को वोटिंग हो रही है।  तीसरे और अंतिम चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा। वहीं वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होनी है। 

इसे भी पढ़ें: J-K Elections 2024: चुनावी प्रक्रिया देखने आए 16 देशों के राजनयिक

Updated 16:47 IST, September 25th 2024