sb.scorecardresearch

Published 17:59 IST, August 24th 2024

CM मोहन ने राहुल गांधी से NC से गठबंधन पर पूछे सवाल- 'क्या कश्मीर में अलग झंडा चाहती है कांग्रेस?'

अमित शाह ने राहुल गांधी से गठबंधन को लेकर 10 सवाल पूछे हैं, दूसरी और लगातार बीजेपी ने बड़े नेता कांग्रेस पर हमलावर हो रहे हैं, अब मोहन यादव ने भी सवाल पूछे हैं।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
CM Mohan Yadav
CM मोहन यादव | Image: Ani

CM Mohan Yadav on National Conference Congress Alliance: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने गठबंधन कर लिया। इसके बाद एक तरफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी से गठबंधन को लेकर 10 सवाल पूछे हैं। तो दूसरी और लगातार बीजेपी ने बड़े नेता कांग्रेस पर हमलावर हो रहे हैं, अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी NC से गठबंधन को लेकर कहा कि, ' कांग्रेस को राष्ट्रीय मुद्दों पर सोचना चाहिए, मल्लिकार्जुन खरगे को एक बार सोचना चाहिए कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ खड़े होने की उनकी क्या मजबूरी थी?'

नेशनल कॉन्फ्रेंस का कांग्रेस के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ना यह दर्शाता है कि, क्या कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र के अनुसार अलग झंडे के वादे का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस कश्मीर में फिर से धारा 370 और 35A वापस लाना चाहती है, कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर कश्मीर में फिर से अराजकता लाना चाहती है।

राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए- CM मोहन

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे कहा कि, 'मैं चाहता हूं कि कांग्रेस इन बातों का जवाब दे राहुल गांधी को इसका जवाब देना चाहिए चुनावी राजनीति में पार्टियों की अपनी सीमाएं हो सकती हैं लेकिन कांग्रेस को राष्ट्रीय मुद्दों पर सोचना चाहिए, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एक बार सोचना चाहिए कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ खड़े होने की उनकी क्या मजबूरी थी जनता जवाब जानना चाहती है।'

अमित शाह ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला

 जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनावों से पहले कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस से सवाल किया कि क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं की कीमत पर पाकिस्तान के साथ बातचीत कर अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है? अमित शाह ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस से 10 सवाल पूछे हैं।

अमित शाह ने राहुल गांधी से पूछे 10 सवाल

  1. क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में 'अलग झंडे' के नेशनल कॉन्फ्रेंस के वादे का समर्थन करती है?
  2. क्या राहुल गांधी और कांग्रेस आर्टिकल 370 और 35A की वापसी के नेशनल कॉन्फ्रेंस के फैसले का समर्थन करती है, जिससे जम्मू-कश्मीर फिर से अशांति और आतंकवाद के दौर में लौट सकता है?
  3. क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान के साथ बातचीत करके अलगाववाद को फिर से बढ़ावा देने का समर्थन करती है?
  4. क्या कांग्रेस पाकिस्तान के साथ ‘LoC ट्रेड’ शुरू करने के नेशनल कॉन्फ्रेंस के निर्णय का समर्थन करती है, जिससे सीमा पार से आतंकवाद को फिर से बढ़ावा मिल सकता है?
  5. क्या कांग्रेस आतंकवाद और पत्थरबाजी में शामिल लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरियों में बहाल करने के वादे का समर्थन करती है, जिससे आतंकवाद और हिंसा को फिर से बढ़ावा मिलेगा?
  6. क्या कांग्रेस दलितों, गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त कर, उनके साथ अन्याय करने के नेशनल कॉन्फ्रेंस के वादे का समर्थन करती है?
  7. क्या कांग्रेस चाहती है कि ‘शंकराचार्य पर्वत’ को ‘तख़्त-ए-सुलिमान’ और ‘हरि पर्वत’ को ‘कोह-ए-मारन’ के नाम से जाना जाए?
  8. क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को फिर से भ्रष्टाचार में धकेल कर, इसे पाकिस्तान समर्थित परिवारों के हाथों में सौंपने का समर्थन करती है?
  9. क्या कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस की जम्मू और कश्मीर घाटी के बीच भेदभाव की राजनीति का समर्थन करती है?
  10. क्या कांग्रेस कश्मीर को ऑटोनॉमी देने की नेशनल कॉन्फ्रेंस की विभाजनकारी सोच का समर्थन करती है?

कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन का ऐलान

नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गुरुवार को गठबंधन का ऐलान किया था। इसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में ज्यादातर विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है। अब्दुल्ला ने कुलगाम जिले में संवाददाताओं से कहा कि बाकी सीटों पर आम सहमति बनाने के लिए बातचीत जारी है और जल्द ही सीट बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : शमी की लहराती जुल्फों का खुला राज, इतने रुपये खर्च कर करवाई हेयर कटिंग!

यह भी पढ़ें : स्वाति मालीवाल पिटाई कांड में बिभव कुमार को फिलहाल राहत नहीं

Updated 17:59 IST, August 24th 2024