Published 19:22 IST, September 16th 2024
जम्मू कश्मीर विस चुनाव में गांधी-अब्दुल्ला परिवार और भाजपा के बीच स्पष्ट लड़ाई: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में स्पष्ट लड़ाई कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन और भाजपा के बीच है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में स्पष्ट लड़ाई कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है। उन्होंने कहा कि एक पक्ष अनुच्छेद 370 को वापस लाना चाहता है, तो दूसरा इसे रोकने को लेकर प्रतिबद्ध है।
शाह ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी शगुन परिहार के पक्ष में मतदान करना ना केवल विकास और प्रगति का समर्थन करना है, बल्कि यह उनके पिता सहित अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि देना भी है।
शाह ने यहां एक रैली में कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में यह चुनाव स्पष्ट रूप से दो ताकतों के बीच है। एक तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस है, और दूसरी तरफ भाजपा है। यह भाजपा और गांधी-अब्दुल्ला परिवारों के बीच का मुकाबला है। दोनों के एजेंडे स्पष्ट हैं।’’
उन्होंने कहा कि भाजपा प्रेम नाथ डोगरा की विचारधारा ‘एक विधान, एक निशान और एक प्रधान’ के सिद्धांत का पालन करती है।
उन्होंने पुष्टि की कि जम्मू-कश्मीर भारत का एक अभिन्न हिस्सा है और ‘‘कोई भी इसे बदल नहीं सकता।’’
Updated 19:22 IST, September 16th 2024