Published 16:14 IST, August 26th 2024
जम्मू-कश्मीर के लिए BJP ने जारी 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी, नड्डा सहित इन नेताओं के नाम
जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।
Jammu-Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह सहित नितिन गडकरी सरीखे नेताओं के नाम शामिल हैं।
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, स्मृति ईरानी, जनरल (रि.) वीके सिंह सहित 40 लोगों के नाम शामिल हैं।
बाजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 15 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पाम्पोर, राजपोरा, शोपियां, अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा, शानगुस अनंतनाग पूर्व, इन्दरवल, किश्तवाड़, पाडेर नागसेनी, भदरवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबाण, बनिहाल शामिल है।
बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में केवल एक प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया गया है। दूसरी लिस्ट में कोकरनाग से चौधरी रोशन हुसैन गुज्जर को उम्मीदवार बनाया गया है।
जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में होगा चुनाव
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 और 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरण में मतदान होना है। मतगणना चार अक्टूबर होगी। साल 2014 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य रहते हुए बीजेपी ने 25 सीट जीती थीं। बीजेपी खासकर अपने गढ़ जम्मू क्षेत्र में कांग्रेस से मजबूत चुनौती का सामना करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है।
इसे भी पढ़ें: J&K Election: टिकट बंटवारे से नाराज BJP कार्यकर्ताओं का जोरदार हंगामा
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Updated 16:36 IST, August 26th 2024