sb.scorecardresearch

Published 16:09 IST, September 19th 2024

PAK रक्षा मंत्री के बयान पर शाह की दो टूक- कांग्रेस और पाकिस्तान भूल जाते हैं, यहां मोदी सरकार है

अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का आर्टिकल 370 और 35A पर कांग्रेस और JKNC के समर्थन की बात ने एक बार फिर कांग्रेस को एक्सपोज कर दिया है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Amit Shah in Jammu
Amit Shah in Jammu | Image: X

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 और धारा 35A को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आशिफ के बयान पर भारत में सियासत गरमा गई है। पाक रक्षा मंत्री ने कहा कि आर्टिकल 370 और 35A पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के रुख से पाकिस्तान सहमत है।

ख्वाजा आशिफ के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का आर्टिकल 370 और 35A पर कांग्रेस और JKNC के समर्थन की बात ने एक बार फिर कांग्रेस को एक्सपोज कर दिया है।

कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी- अमित शाह

इस बयान ने पुनः यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी। पिछले कुछ वर्षों से राहुल गांधी देशवासियों की भावनाओं को आहत करते हुए हर एक भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहे हैं।

न तो आर्टिकल 370 वापस आने वाला है और न ही आतंकवाद- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि एयर स्ट्राइक व सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने हों, या भारतीय सेना के बारे में आपत्तिजनक बातें करना हो, राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान के सुर हमेशा एक रहे हैं और कांग्रेस का हाथ हमेशा देशविरोधी शक्तियों के साथ रहा है। लेकिन, कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान यह भूल जाते हैं कि केंद्र में मोदी सरकार है, इसलिए कश्मीर में न तो आर्टिकल 370 वापस आने वाला है और न ही आतंकवाद।

एनसी के घोषणापत्र में 370 वापस लाने का वादा

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं। एक चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो चुका है, दो चरणों का मतदान अभी बाकी है। कांग्रेस और नेशनल कांन्फ्रेंस गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। एनसी ने अपने घोषणापत्र में जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 वापस लाने का वादा किया है, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर लगातार हमलावर है। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार, बोले- PM मोदी

Updated 16:09 IST, September 19th 2024