Published 12:41 IST, September 7th 2024
'J&K को स्टेट का दर्जा कैसे देंगे वापस', जम्मू में शाह का कांग्रेस-NC से सवाल; कहा- गुमराह न करें...
अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर को स्टेट का दर्जा सिर्फ भारत सरकार ही दे सकती है। मैंने खुद सदन में कहा है कि चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर को स्टेट का दर्जा देंगे।
Jammu Kashmir Election 2024 News: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीख अब काफी नजदीक आ रही है। 19 सितंबर को पहले चरण की होने वाली वोटिंग से पहले सभी पार्टियां चुनाव के लिए जोर-शोर से प्रचार करती नजर आ रही हैं। इसी सिलसिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं।
शुक्रवार (6 सितंबर) को चुनाव के लिए BJP का संकल्प पत्र जारी करने के बाद आज गृह मंत्री ने जम्मू के पलौरा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के चुनाव को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि पहली बार एक तिरंगे के नीचे मतदान होगा। साथ ही उन्होंने चुनाव में BJP की जीत को लेकर भी बड़ा दावा किया।
पलौरा में अमित शाह का संबोधन
पलौरा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आने वाला चुनाव एक ऐतिहासिक चुनाव है। जब से देश आजाद हुआ... पहली बार, जम्मू कश्मीर का मतदाता दो झंडे नहीं, एक तिरंगे के नीचे अपना मतदान करेगा। पहली बार, दो संविधान नहीं, भारत के संविधान (जिसको बाबा साहेब अंबेडकर ने बनाया) के अंतर्गत मतदान होने जा रहा है।"
जम्मू में अमित शाह ने कहा कि चुनाव में विरोधियों को केवल हराना नहीं है। इसके साथ ही उनकी जमानत जब्त कर उन्हें घर बैठाना है। अगली सरकार किसकी बनेगी इसका फैसला जम्मू वाले ही करेंगे। कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर विरोधियों के विभाजनकारी एजेंडा के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है।
'जम्मू-कश्मीर को वापस देंगे राज्य का दर्जा’
जम्मू में गरजते हुए अमित शाह ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पार्टी कहती है कि हम जम्मू कश्मीर को स्टेट का दर्जा देंगे। मैं अब्दुल्ला साहब और राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं कि आप जम्मू कश्मीर को स्टेट का दर्जा कैसे वापस देंगे? जनता को मूर्ख बना रहे हो आप क्योंकि जम्मू कश्मीर को स्टेट का दर्जा तो सिर्फ भारत सरकार ही दे सकती है। मैंने खुद सदन में कहा है कि चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर को स्टेट का दर्जा देंगे। जो चीज हमने दे ही दी है, वो चीज आप (नेशनल कॉन्फ्रेंस व कांग्रेस) मांग रहे हैं। लोगों को मूर्ख बना रहे हैं।
‘तब तक पाकिस्तान से नहीं होगी कोई बात जब तक…’
अपने संबोधन में अमित शाह ने पाकिस्तान को दो टूक संदेश दिया कि जब तक शांति नहीं होगी पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं होगी।
वहीं, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर बरसते हुए उन्होंने आगे कहा कि अनुच्छेद-370 हटने से 70 साल के बाद जम्मू कश्मीर की माताओं-बहनों को जो अधिकार मिले हैं। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पार्टी ये अधिकार छीनना चाहती है। नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस पार्टी पत्थरबाजी व आतंकवाद में लिप्त लोगों को जेल से छोड़ना चाहती है। जम्मू, पुंछ, राजौरी जैसे क्षेत्र जहां शांति है, वहां फिर से आतंकवाद आए।
उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी वाले कहते हैं, हम पहले जैसी व्यवस्था लाएंगे। जिस ऑटोनॉमी की बात ने जम्मू कश्मीर को आग में झुलसाया, घाटी में 40 हजार लोग मारे गए... ये कहते हैं, हम जम्मू कश्मीर को ऑटोनॉमी देंगे। मैं आज कह कर जाता हूं, कोई भी ताकत ऑटोनॉमी की बात नहीं कर सकती।
Updated 12:56 IST, September 7th 2024