Published 10:54 IST, September 25th 2024
J-K Elections: मतदाताओं में गजब का उत्साह, सूबह से बूथों पर लगी लाइनें; अबतक हुई इतने प्रतिशत वोटिंग
जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। इस दौरान जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। कतारों में लगकर जम्मू-कश्मीर की जनता अपने मत का इस्तेमाल कर रही हैं।
Jammu Kashmir Elections 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को 26 सीटों पर पहले दो घंटे में 10.22 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।
उन्होंने बताया कि जम्मू की सुरनकोट (अनुसूचित जनजाति आरक्षित) सीट पर सबसे अधिक 14.57 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पुंछ हवेली में 14.56 प्रतिशत वोट पड़े।
अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी में 15 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक कंगन (अनुसूचित जनजाति आरक्षित) सीट पर सबसे अधिक 13.52 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद चरार-ए-शरीफ में 13 प्रतिशत और गांदेरबल में 12.06 प्रतिशत वोट पड़े। उन्होंने बताया कि हब्बकदल निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 2.63 प्रतिशत मतदान हुआ।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 10:54 IST, September 25th 2024